भोपाल| राजधानी में जीआरपी को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जीआरपी पुलिस ने एक फर्जी टीसी को गिरफ्तार किया है. ये फर्जी टीसी अटारी जबलपुर स्पेशल सप्ताहिक एक्सप्रेस में यात्रियों के टिकट चेक कर रहा था. इसी दौरान एक पैसेंजर को उस पर शक हुआ, जिसके बाद उसकी शिकायत की गई. पूछताछ करने पर फर्जी टीसी अपनी सही जानकारी नहीं दे पाया. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये फर्जी टीसी खुद को एलआईसी एजेंट बता रहा है और सागर जिले के बबीना का रहने वाला है. शुरुआती पूछताछ में ये भी खुलासा हुआ है कि आरोपी ने एक महिला पैसेंजर से टिकट चेकिंग के नाम पर 100 रुपए वसूले भी किए थे. जीआरपी थाने के टीआई हेमंत श्रीवास्तव का कहना है कि अभी आरोपी से पूछताछ की जा रही है इसके बाद और भी खुलासे होने की उम्मीद है.
आरोपी किसी गिरोह से जुड़ा हुआ है या फिर अकेले ही ठगी की वारदात को अंजाम देता था. इस तरह की घटना को वो कब से अंजाम दे रहा है इस एंगल से फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है.