भोपाल। अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. बता दें कि अमेरिका ने बगदाद एयरपोर्ट पर हवाई हमला किया था, जिसमें ईरानी मेजर जनरल कासिम सुलेमानी समेत 8 लोगों के मारे जाने की खबर है. अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव का असर पेट्रोल के दामों पर भी पड़ सकता है.
फिलहाल राजधानी भोपाल में पेट्रोल के दाम करीब 74 पैसे बढ़े हैं. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू सकती हैं. जानकारों का मानना है कि अगर ईरान जवाबी कार्रवाई करता है, तो इसका असर पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पर होगा. अगर ऐसा होता है तो भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी बोझ बढ़ेगा.
कच्चे तेल में तेजी आने से भारत का आयात बिल बढ़ेगा और ईंधन महंगा होने से ढुलाई की लागत भी बढ़ेगी, इससे रोजमर्रा की चीजों पर कीमतें बढ़ेंगी. फिलहाल राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमतों में मामूली बढ़त हुई है, लेकिन आने वाले समय में यह कीमत और बढ़ सकती है.