ETV Bharat / state

राजधानी में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 7.30 करोड़ की शासकीय भूमि को कराया मुक्त

राजधानी में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आज जिला प्रशासन ने कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया के निर्देश पर कोलार रोड स्थित काला पानी ग्राम पंचायत क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए 7 करोड़ 30 लाख से अधिक की शासकीय जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया।

Bulldozer in Bhopal
भोपाल में चली बुल्डोजर
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 1:38 PM IST

Updated : Oct 4, 2021, 2:03 PM IST

भोपाल। प्रदेश सरकार माफियाओं को लेकर सख्ती से पेशा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को राजधानी में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने कलेक्टर भोपाल (Bhopal Collector) अविनाश लवानिया के निर्देश पर कोलार रोड स्थित काला पानी ग्राम पंचायत क्षेत्र में 7 करोड़ 30 लाख से अधिक की शासकीय जमीन (Government Land) को कब्जा मुक्त कराया है.

राजधानी में चल रहा अभियान
बता दें कि भोपाल में कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर अवैध निर्माण (illegal construction) और अवैध कॉलोनियों को लेकर बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत आज करीब सात करोड़ 30 लाख की भूमि से अतिक्रमण हटाया गया है. जिला प्रशासन एवं नगर निगम, भोपाल की संयुक्त टीम ने भू-माफियाओं (Action on Land Mafia) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान एसडीएम कोलार तहसील क्षितिज शर्मा, तहसीलदार संतोष मुद्गल और पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा.

रसूख के चलते भू-माफियाओं को छू नहीं पाता प्रशासन, 10 हजार एकड़ जमीन पर कब्जा

जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को ग्राम कालापानी में सदरूद्दीन के द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर एक बड़ा मकान बनाया है, जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये होगी. इसके अलावा एक कच्चा मकान बना है, जिसकी कीमत लगभग 03 लाख रुपये होगी. भूमि पर 07 दुकानें बनाई गई हैं, जिनकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये होगी. इसी प्रकार से लगभग 5 एकड़ भूमि पर अतिक्रमण होगा. जिसकी कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये होगी. इस प्रकार से कुल शासकीय जमीन की कीमत 7 करोड़ 30 लाख के आसपास होगी.

भोपाल। प्रदेश सरकार माफियाओं को लेकर सख्ती से पेशा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को राजधानी में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने कलेक्टर भोपाल (Bhopal Collector) अविनाश लवानिया के निर्देश पर कोलार रोड स्थित काला पानी ग्राम पंचायत क्षेत्र में 7 करोड़ 30 लाख से अधिक की शासकीय जमीन (Government Land) को कब्जा मुक्त कराया है.

राजधानी में चल रहा अभियान
बता दें कि भोपाल में कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर अवैध निर्माण (illegal construction) और अवैध कॉलोनियों को लेकर बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत आज करीब सात करोड़ 30 लाख की भूमि से अतिक्रमण हटाया गया है. जिला प्रशासन एवं नगर निगम, भोपाल की संयुक्त टीम ने भू-माफियाओं (Action on Land Mafia) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान एसडीएम कोलार तहसील क्षितिज शर्मा, तहसीलदार संतोष मुद्गल और पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा.

रसूख के चलते भू-माफियाओं को छू नहीं पाता प्रशासन, 10 हजार एकड़ जमीन पर कब्जा

जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को ग्राम कालापानी में सदरूद्दीन के द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर एक बड़ा मकान बनाया है, जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये होगी. इसके अलावा एक कच्चा मकान बना है, जिसकी कीमत लगभग 03 लाख रुपये होगी. भूमि पर 07 दुकानें बनाई गई हैं, जिनकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये होगी. इसी प्रकार से लगभग 5 एकड़ भूमि पर अतिक्रमण होगा. जिसकी कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये होगी. इस प्रकार से कुल शासकीय जमीन की कीमत 7 करोड़ 30 लाख के आसपास होगी.

Last Updated : Oct 4, 2021, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.