भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर लॉकडाउन के कारण मध्यप्रदेश में फंसे 22 राज्यों के 7 हजार प्रवासी श्रमिकों को 70 लाख रुपए की सहायता दी गई है, प्रत्येक मजदूर के खाते में एक- एक हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए गई है . इनमें मध्यप्रदेश के अपंजीकृत 245 निर्माण श्रमिक भी शामिल हैं .
![7 thousand migrant laborers in MP](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-09-shramikon-ki-madad-10001_16042020095620_1604f_1587011180_542.jpg)
![7 thousand migrant laborers in MP](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-09-shramikon-ki-madad-10001_16042020095620_1604f_1587011180_551.jpg)
प्रमुख सचिव श्रम अशोक शाह द्वारा राशि का अंतरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया. प्रवासी मजदूरों की जानकारी श्रम विभाग के द्वारा विशेष सर्वेक्षण के माध्यम से जुटाई गई है. इस के मुताबिक 22 राज्यों के 7 हजार प्रवासी मजदूर इन दिनों प्रदेश में मौजूद हैं, जिनमें उत्तरप्रदेश के 1 हजार 769, बिहार के 1 हजार 366, झारखंड के 1 हजार 30, पश्चिम बंगाल के 725, छत्तीसगढ़ के 324, गुजरात के 266 और राजस्थान के 220 श्रमिक शामिल हैं. इसमें नेपाल का भी एक मजदूर शामिल है. मध्यप्रदेश के ऐसे 245 निर्माण श्रमिक, जिनका पंजीयन नहीं हुआ है, उन्हें भी एक-एक हजार रुपए की राशि दी गई है.