भोपाल। लॉकडाउन के बंद पड़ा सराफा कारोबार अनलॉक में अब गति पकड़ने लगा है. लॉकडाउन में भले ही शादी का सीजन होने के बाद भी सराफा बाजार फीका रहा लेकिन अब अनलॉक में सोने-चांदी की बिक्री के साथ-साथ दामों में भी में तेजी आने लगी है.
मंहगा होगा गोल्ड
न्यू मार्केट सराफा एसोसिएशन भोपाल के अध्यक्ष सुशील धनवानी ने बताया की गोल्ड प्रोडक्ट और माइंस पूरी तरह बंद हैं, कोरोना के कारण दुनिया में अस्थिरता है इसलिए पब्लिक का रुझान सेफ इन्वेस्टमेंट की तरफ हो गया है. इस समय सबसे सेफ इन्वेस्टमेंट है सोना खरीद कर रखना ही माना जा रहा है. इसलिए पूरी दुनिया गोल्ड खरीद रही है क्योंकि भविष्य में भी गोल्ड के दामों में तेजी होने की संभावना जताई जा रही है.
सोना बना इंवेस्टर की पहली पसंद
लॉकडाउन के दौरान सरकार ने सराफा कारोबार को भी अब खोलने की अनुमति दे दी. लॉकडाउन के पहले सोने और चांदी के भाव कम थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद से लगातार सोने और चांदी के भाव बढ़ गए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी आने के कारण सोने और चांदी के दाम बढ़ गए हैं. इस वजह से लोग सोने और चांदी को सुरक्षित निवेश मानकर इसी में अपना पैसा इन्वेस्ट कर रहे है. इसी तरह निवेशक आने वाले समय में सोने पर अपना निवेश करते रहे तो लॉकडाउन के दौरान जो घाटा सराफा कारोबार को हुआ है. उससे उबरने में मदद मिल सकती है.
सोने-चांदी के भाव में आई तेजी
लॉकडाउन के पहले सोने का दाम प्रति 10 ग्राम 41 हजार 500 रुपए था. जो बढ़कर करीब 50 हजार 500 रुपए के आसपास पहुंच गया है. लॉकडाउन के पहले चांदी के भाव प्रति किलोग्राम 44 हजार रुपया था, जो बढ़कर 50 हजार रुपए के पार चला गया. इस तरह से सोने के भाव में प्रति 10 ग्राम 8 हजार रुपया बढ़ गया है और चांदी के भाव में प्रति किलोग्राम लगभग 6 हजार रुपए बढ़ गए हैं बावजूद इसके लोग सुरक्षित निवेश के हिसाब से आज भी अपना पैसा सोना में इन्वेस्ट कर रहे हैं.
सोना खरीदना हो सकता है फायदेमंद
सुशील धनवानी ने बताया सोने के व्यापार पर कोरोना वायरस का असर तो पड़ा है व्यापार भी कम हुआ है. मार्च-अप्रैल का शादी का सीजन भी लॉकडाउन के चलते नहीं हुआ. शादियां स्थगित हो गई, जो सीजन का टाइम था वह तो निकल ही चुका है. इस कारण सराफा बाजार काफी इफेक्टेड हुआ है. उन्होंने कहा कि भविष्य में सोने का भाव और बढ़ने की है उम्मीद इसलिए सोना खरीदना चाहिए.