भोपाल। राजधानी के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड रिसर्च (आइसर) में बने क्वारंटाइन सेंटर में बने क्वारंटाइन सेंटर में मिलने वाला खाना खाने से एक बच्ची की तबीयत बिगड़ गई. बच्ची ने बताया कि, देर रात उसने क्वारंटाइन सेंटर में मिलने वाला खाना खाया था, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई, उसे सांस लेने में दिक्कत आने लगी. इसके बाद सेंटर में भर्ती अन्य कोरोना संदिग्ध मरीजों ने हंगामा खड़ा कर दिया.
मरीजों का कहना है कि, उन्हें खराब गुणवत्ता का खाना दिया जा रहा है, जिससे लोग बीमार हो रहे हैं. राजधानी के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड रिसर्च (आइसर) में सोमवार को भी जमकर हंगामा हुआ था. यहां क्वारंटाइन किए गए 270 लोगों ने बिजली, पानी सहित साफ-सफाई संबंधी शिकायतें की थीं. इसके बावजूद जब यहां व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं हुई, तो सभी ने हंगामा करना शुरू कर दिया.