भोपाल(Bhopal)। निशातपुरा पुलिस ने शुक्रवार को एक नकली महिला आरक्षक( fake woman constable) को पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपी युवती अपने ही मोहल्ले में कई दिनों से नकली वर्दी पहनकर लोगों को धमका रही थी. वह कोहेफिजा, श्यामलाहिल्स और अन्य थाना क्षेत्र में भी वर्दी पहनकर लोगों पर रौब झाड़ा करती थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती को गिरफ्तार कर थाने से जमानत पर छोड़ दिया है.
नकली महिला आरक्षक गिरफ्तार
निशातपुरा थाना प्रभारी को सूचना मिली थी एक हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक सप्ताह से एक नई महिला आरक्षक शाम को गश्त पर आती है.युवती लोगों को घरों के बाहर निकलने, सड़कों पर चलने और खेलते, लोगों से बात करते हुए लोगों को धमकाने का काम करती थी.शिकायत मिलने के बाद निशातपुरा पुलिस हरकत में आई.पुलिस का कहना है हाउंसिंग बोर्ड कॉलेनी में किसी महिला आरक्षक की तैनाती बीते चार-पांच दिन से नहीं की गई थी.
Jabalpur Crime News: ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर बेच रहे थे नकली चायपत्ती,कीमत 3 लाख रुपए
पुलिस ने सादी वर्दी में युवती को रंगे हाथ पकड़ा
पुलिस की दो टीमें सादी वर्दी में लगाई गई. शुक्रवार को जब युवती आरक्षक की वर्दी पहनकर लोगों पर रौब झाड़ते हुए दिखी. तब थाने के पुलिसकर्मी उसके पास से निकले सवाल जवाब करने लगे. पूछताछ में पता चला कि वह 22 वर्षीय प्रियंका अहिरवार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास की ही रहने वाली है पिता का निधन हो चुका है. वह ग्रेजुएशन कर चुकी है.
करना चाहती है देश सेवा
पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि वह कई दिनों से नकली वर्दी पहनकर कोहेफिजा, श्यामलाहिल्स थाना क्षेत्र में भी घूमकर लोगों पर रौब झाड़ चुकी है. आरोपी युवती ने स्वीकार किया कि वह कई दिनों से ऐसा कर रही है. युवती के खिलाफ सिर्फ नकली वर्दी का इस्तेमाल करने के अपराध के तहत मामला दर्ज किया गया है. युवती पूछताछ के दौरान थाने में गिड़गिड़ाने लगी और कहा कि वह तो देश सेवा करना चाहती थी. पुलिस में जाना चाहती थी, इसलिए उसने वर्दी बनवाकर पहनने लगी थी. पुलिस ने उसे थाने से ही छोड़ दिया है.