ETV Bharat / state

एमपी में गौशालाएं सरकारी अनुदान से वंचित! गायों का भरण-पोषण करना हुआ मुश्किल - भोपाल में भूसे के रेट

भोपाल जिले में 28 गौशालाएं संचालित हो रही हैं, लेकिन पिछले 9 महीनों से इन गौशालाओं को सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली है. जिसके कारण गौशालाओं का आस्तित्व संकट में है. भोपाल के कोकता में स्थित 'महामृत्युंजय गौ सेवा सदन' के प्रबंधक बृजेश व्यास बताते हैं कि उनके पास 700 गायें हैं, लेकिन मदद नहीं मिलने से इन दिनों हालात बेहद खराब हैं.

Cowsheds
गौशालाएं
author img

By

Published : May 24, 2021, 5:08 PM IST

भोपाल। कोरोना महामारी के दौर में आम जनता से साथ अब मवेशी भी परेशान हैं. मध्य प्रदेश में कोरोना काल में गौशालाओं को दी जाने वाली अनुदान राशि नहीं दी गई है जिससे कारण यहां रह रही गायों का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है.

गौशालाएं
  • राजधानी में 25 गौशालाएं

भोपाल जिले में 28 गौशालाएं संचालित हो रही हैं, लेकिन पिछले 9 महीनों से इन गौशालाओं को सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली है. जिसके कारण गौशालाओं का आस्तित्व संकट में है. भोपाल के कोकता में स्थित 'महामृत्युंजय गौ सेवा सदन' के प्रबंधक बृजेश व्यास बताते हैं कि उनके पास 700 गायें हैं, लेकिन मदद नहीं मिलने से इन दिनों हालात बेहद खराब हैं.

corona warrior पर 'धर्म' की चोट: 'धर्म परिवर्तन' कराने का आरोप, जांच शुरु

  • चारे पर महंगाई की मार

जानकारी के मुताबिक, गौशालाओं को 20 रुपए प्रति गाय रोजाना अनुदान मिलता है. इन दिनों भूसा और खली के रेट बढ़ गए हैं. जो भूसा पिछले साल 300 रुपए क्विंटल था वो अब 500 रुपए तक हो गया है. खली भी 900 रुपए से बढ़कर 1300 रुपए क्विंटल हो गई है. महंगाई के इन हालातो में गौशाला चलाना मुश्किल भरा है.

भोपाल। कोरोना महामारी के दौर में आम जनता से साथ अब मवेशी भी परेशान हैं. मध्य प्रदेश में कोरोना काल में गौशालाओं को दी जाने वाली अनुदान राशि नहीं दी गई है जिससे कारण यहां रह रही गायों का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है.

गौशालाएं
  • राजधानी में 25 गौशालाएं

भोपाल जिले में 28 गौशालाएं संचालित हो रही हैं, लेकिन पिछले 9 महीनों से इन गौशालाओं को सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली है. जिसके कारण गौशालाओं का आस्तित्व संकट में है. भोपाल के कोकता में स्थित 'महामृत्युंजय गौ सेवा सदन' के प्रबंधक बृजेश व्यास बताते हैं कि उनके पास 700 गायें हैं, लेकिन मदद नहीं मिलने से इन दिनों हालात बेहद खराब हैं.

corona warrior पर 'धर्म' की चोट: 'धर्म परिवर्तन' कराने का आरोप, जांच शुरु

  • चारे पर महंगाई की मार

जानकारी के मुताबिक, गौशालाओं को 20 रुपए प्रति गाय रोजाना अनुदान मिलता है. इन दिनों भूसा और खली के रेट बढ़ गए हैं. जो भूसा पिछले साल 300 रुपए क्विंटल था वो अब 500 रुपए तक हो गया है. खली भी 900 रुपए से बढ़कर 1300 रुपए क्विंटल हो गई है. महंगाई के इन हालातो में गौशाला चलाना मुश्किल भरा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.