भोपाल। पुरानी रंजिश को लेकर बुधवार रात करीब साढ़े बारह बजे पुराने शहर में बदमाशों के दो गिरोहों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. इसमें एक गुट के कुख्यात बदमाशों ने दुसरे गुट के एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी. इसके पहले उसके साथी को चाकू से गोदकर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया था. मारे गए गुंडे के खिलाफ अलग-अलग थानों में 36 से अधिक संगीन अपराध दर्ज हैं. घायल बदमाश के खिलाफ भी लूट का केस दर्ज है. वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है.
दिनदहाड़े गैंगवार! युवक पर चाकू से हमला
लाइव सीसीटीवी में कैद हुई घटना
गौतम नगर थाना पुलिस के मुताबिक टीटी नगर थाना क्षेत्र के जवाहर चौक क्षेत्र में रहने वाले शादाब के खिलाफ कई अपराध दर्ज हैं. शादाब की दोस्ती काजी कैम्प क्षेत्र में रहने वाले स्पर्श सोनी से थी. स्पर्श की निगरानीशुदा बदमाश नदीम उर्फ बच्चा से रंजिश चल रही थी. बुधवार रात को नदीम अपने साथी फैजान और सैयद के साथ मिलकर स्पर्श सोनी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. इस बात का पता चलने पर स्पर्श के साथी शादाब ने नदीम की तलाश शुरू की. रात करीब साढ़े बारह बजे शादाब का पीजीबीटी कॉलेज के पास नदीम और साथियों से सामना हो गया. तीनों ने शादाब पर चाकू से हमले किए वहीं नदीम ने उसका गला रेत दिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. साथ ही वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी नदीम को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस फरार आरोपी फैजान और सैयद की तलाश कर रही है.