ETV Bharat / state

दो दोस्तों में गैंगवार के बाद गला रेतकर हत्या, CCTV में कैद - bhopal

भोपाल में गैंगवार का मामला सामने आया है. कल रात हुए गैंगवार में एक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दी गई. हालांकि पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.

CCTV footage of the gang-war came in front.
गैंगवार का सीसीटीवी फूटेज आया सामने
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 4:24 PM IST

Updated : Feb 25, 2021, 4:46 PM IST

भोपाल। पुरानी रंजिश को लेकर बुधवार रात करीब साढ़े बारह बजे पुराने शहर में बदमाशों के दो गिरोहों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. इसमें एक गुट के कुख्यात बदमाशों ने दुसरे गुट के एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी. इसके पहले उसके साथी को चाकू से गोदकर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया था. मारे गए गुंडे के खिलाफ अलग-अलग थानों में 36 से अधिक संगीन अपराध दर्ज हैं. घायल बदमाश के खिलाफ भी लूट का केस दर्ज है. वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है.

सीसीटीवी फूटेज

दिनदहाड़े गैंगवार! युवक पर चाकू से हमला

लाइव सीसीटीवी में कैद हुई घटना

गौतम नगर थाना पुलिस के मुताबिक टीटी नगर थाना क्षेत्र के जवाहर चौक क्षेत्र में रहने वाले शादाब के खिलाफ कई अपराध दर्ज हैं. शादाब की दोस्ती काजी कैम्प क्षेत्र में रहने वाले स्पर्श सोनी से थी. स्पर्श की निगरानीशुदा बदमाश नदीम उर्फ बच्चा से रंजिश चल रही थी. बुधवार रात को नदीम अपने साथी फैजान और सैयद के साथ मिलकर स्पर्श सोनी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. इस बात का पता चलने पर स्पर्श के साथी शादाब ने नदीम की तलाश शुरू की. रात करीब साढ़े बारह बजे शादाब का पीजीबीटी कॉलेज के पास नदीम और साथियों से सामना हो गया. तीनों ने शादाब पर चाकू से हमले किए वहीं नदीम ने उसका गला रेत दिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. साथ ही वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी नदीम को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस फरार आरोपी फैजान और सैयद की तलाश कर रही है.

भोपाल। पुरानी रंजिश को लेकर बुधवार रात करीब साढ़े बारह बजे पुराने शहर में बदमाशों के दो गिरोहों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. इसमें एक गुट के कुख्यात बदमाशों ने दुसरे गुट के एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी. इसके पहले उसके साथी को चाकू से गोदकर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया था. मारे गए गुंडे के खिलाफ अलग-अलग थानों में 36 से अधिक संगीन अपराध दर्ज हैं. घायल बदमाश के खिलाफ भी लूट का केस दर्ज है. वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है.

सीसीटीवी फूटेज

दिनदहाड़े गैंगवार! युवक पर चाकू से हमला

लाइव सीसीटीवी में कैद हुई घटना

गौतम नगर थाना पुलिस के मुताबिक टीटी नगर थाना क्षेत्र के जवाहर चौक क्षेत्र में रहने वाले शादाब के खिलाफ कई अपराध दर्ज हैं. शादाब की दोस्ती काजी कैम्प क्षेत्र में रहने वाले स्पर्श सोनी से थी. स्पर्श की निगरानीशुदा बदमाश नदीम उर्फ बच्चा से रंजिश चल रही थी. बुधवार रात को नदीम अपने साथी फैजान और सैयद के साथ मिलकर स्पर्श सोनी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. इस बात का पता चलने पर स्पर्श के साथी शादाब ने नदीम की तलाश शुरू की. रात करीब साढ़े बारह बजे शादाब का पीजीबीटी कॉलेज के पास नदीम और साथियों से सामना हो गया. तीनों ने शादाब पर चाकू से हमले किए वहीं नदीम ने उसका गला रेत दिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. साथ ही वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी नदीम को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस फरार आरोपी फैजान और सैयद की तलाश कर रही है.

Last Updated : Feb 25, 2021, 4:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.