भोपाल । राजधानी के बजरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हत्या का मामला सामने आया है. जहां एक दोस्त ने नशे की हालत में अपने ही दोस्त को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी सतीश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. राजधानी में हत्या की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं.
मामला करीब 11:30 रात का है, दोनों दोस्त शराब पीकर बैठे हुए थे, उसी दौरान दोनों के बीच मामूली विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि सतीश शर्मा ने विक्रम साहू पर चाकू से वार कर दिया, जिससे विक्रम साहू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है, साथ ही आरोपी से पूछताछ की जा रही है.