भोपाल। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार को गिराने के लिए बीजेपी विधायकों की खरीद फरोख्त कर रही है. दिग्विजय ने कहा था कि बीजेपी कांग्रेस विधायकों को 25-35 करोड़ का ऑफर दे रही है. जिसके बाद सूबे की राजनीति गरमाई हुई है. इस राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर दिल्ली में भी हलचल तेज हो चुकी है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में चल रही राजनीतिक उठापटक को लेकर वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर सकते हैं.
बता दें कि दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान पर हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप लगाए हैं. कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्रिमंडल की अनौपचारिक बैठक में भी यह मुद्दा छाया रहा. अब देखना होगा की आने वाले समय में एमपी की राजनीति में क्या नया मोड़ आता है.