ETV Bharat / state

पूर्व सांसद ने हबीबगंज स्टेशन का नाम 'अटल जंक्शन' रखने की उठाई मांग

भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखे जाने की अटकलें तेज हो गई हैं. नाम बदलने की मांग को लेकर पूर्व सांसद प्रभात झा ने रेल मंत्री को पत्र लिखा है.

Habibganj Railway Station
हबीबगंज रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 5:52 PM IST

Updated : Dec 31, 2020, 6:01 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में नाम बदलने को लेकर सियासत लगातार जारी है. स्थान और शहर के बाद अब राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन हबीबगंज का नाम बदलने की मांग उठने लगी है. पूर्व सांसद एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रभात झा ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर हबीबगंज स्टेशन का नाम अटल जंक्शन करने की मांग की है.

Letter written to railway minister
रेल मंत्री को लिखा पत्र

हबीबगंज स्टेशन का नाम 'अटल जंक्शन'

बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रभात झा ने हबीबगंज स्टेशन का नाम अटल जंक्शन रखने की मांग उठाई है. झा ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर अपने पुराने पत्र की याद दिलाते हुए कहा कि 16 सितंबर साल 2019 में पश्चिम मध्य रेलवे की बैठक हुई थी. जिसमें यह प्रस्ताव दिया गया था और सभी सांसदों ने समर्थन भी किया था. इस बैठक में सांसद विवेक शेजवलकर टीकमगढ़ के सांसद वीरेंद्र सिंह खजुराहो के सांसद बीडी शर्मा भिंड से सांसद संध्या राय के अलावा समाजवादी पार्टी के सांसद चंद्रपाल सिंह शामिल हुए थे. सभी ने इस प्रस्ताव पर अपना समर्थन दिया था.

2016 में भी उठी थी मांग

प्रभात झा ने इस संबंध में रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र में लिखा है कि हबीबगंज के नाम का कोई इतिहास नहीं है. इसलिए कोई औचित्य नहीं की इनके नाम पर स्टेशन का नाम रहे. प्रभात झा का कहना है कि अटल बिहारी वाजपेयी का एमपी से गहरा संबंध रहा है. इसलिए हबीबगंज का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर होगा तो आगामी पीढ़ी उनके बारे में जानेगी. दरअसल 16 सितंबर 2019 को भी सांसदों की एक बैठक हुई थी. पश्चिम मध्य रेलवे की इस बैठक में सभी सांसदों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया था. जिसके बाद एक बार फिर प्रभात झा ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर स्टेशन के नाम बदलने की मांग की है.

भोपाल। मध्यप्रदेश में नाम बदलने को लेकर सियासत लगातार जारी है. स्थान और शहर के बाद अब राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन हबीबगंज का नाम बदलने की मांग उठने लगी है. पूर्व सांसद एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रभात झा ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर हबीबगंज स्टेशन का नाम अटल जंक्शन करने की मांग की है.

Letter written to railway minister
रेल मंत्री को लिखा पत्र

हबीबगंज स्टेशन का नाम 'अटल जंक्शन'

बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रभात झा ने हबीबगंज स्टेशन का नाम अटल जंक्शन रखने की मांग उठाई है. झा ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर अपने पुराने पत्र की याद दिलाते हुए कहा कि 16 सितंबर साल 2019 में पश्चिम मध्य रेलवे की बैठक हुई थी. जिसमें यह प्रस्ताव दिया गया था और सभी सांसदों ने समर्थन भी किया था. इस बैठक में सांसद विवेक शेजवलकर टीकमगढ़ के सांसद वीरेंद्र सिंह खजुराहो के सांसद बीडी शर्मा भिंड से सांसद संध्या राय के अलावा समाजवादी पार्टी के सांसद चंद्रपाल सिंह शामिल हुए थे. सभी ने इस प्रस्ताव पर अपना समर्थन दिया था.

2016 में भी उठी थी मांग

प्रभात झा ने इस संबंध में रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र में लिखा है कि हबीबगंज के नाम का कोई इतिहास नहीं है. इसलिए कोई औचित्य नहीं की इनके नाम पर स्टेशन का नाम रहे. प्रभात झा का कहना है कि अटल बिहारी वाजपेयी का एमपी से गहरा संबंध रहा है. इसलिए हबीबगंज का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर होगा तो आगामी पीढ़ी उनके बारे में जानेगी. दरअसल 16 सितंबर 2019 को भी सांसदों की एक बैठक हुई थी. पश्चिम मध्य रेलवे की इस बैठक में सभी सांसदों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया था. जिसके बाद एक बार फिर प्रभात झा ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर स्टेशन के नाम बदलने की मांग की है.

Last Updated : Dec 31, 2020, 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.