भोपाल। मध्यप्रदेश में नाम बदलने को लेकर सियासत लगातार जारी है. स्थान और शहर के बाद अब राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन हबीबगंज का नाम बदलने की मांग उठने लगी है. पूर्व सांसद एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रभात झा ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर हबीबगंज स्टेशन का नाम अटल जंक्शन करने की मांग की है.
हबीबगंज स्टेशन का नाम 'अटल जंक्शन'
बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रभात झा ने हबीबगंज स्टेशन का नाम अटल जंक्शन रखने की मांग उठाई है. झा ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर अपने पुराने पत्र की याद दिलाते हुए कहा कि 16 सितंबर साल 2019 में पश्चिम मध्य रेलवे की बैठक हुई थी. जिसमें यह प्रस्ताव दिया गया था और सभी सांसदों ने समर्थन भी किया था. इस बैठक में सांसद विवेक शेजवलकर टीकमगढ़ के सांसद वीरेंद्र सिंह खजुराहो के सांसद बीडी शर्मा भिंड से सांसद संध्या राय के अलावा समाजवादी पार्टी के सांसद चंद्रपाल सिंह शामिल हुए थे. सभी ने इस प्रस्ताव पर अपना समर्थन दिया था.
2016 में भी उठी थी मांग
प्रभात झा ने इस संबंध में रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र में लिखा है कि हबीबगंज के नाम का कोई इतिहास नहीं है. इसलिए कोई औचित्य नहीं की इनके नाम पर स्टेशन का नाम रहे. प्रभात झा का कहना है कि अटल बिहारी वाजपेयी का एमपी से गहरा संबंध रहा है. इसलिए हबीबगंज का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर होगा तो आगामी पीढ़ी उनके बारे में जानेगी. दरअसल 16 सितंबर 2019 को भी सांसदों की एक बैठक हुई थी. पश्चिम मध्य रेलवे की इस बैठक में सभी सांसदों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया था. जिसके बाद एक बार फिर प्रभात झा ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर स्टेशन के नाम बदलने की मांग की है.