भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने प्रदेश की शिवराज सरकार पर कई आरोप लगाए हैं. ये आरोप उन्होंने सरकार पर कोरोना वायरस और लॉकडाउन के दौरान प्रदेश वासियों के साथ सौतेला व्यवहार करने और कोरी घोषणाएं करने के लगाए हैं. पूर्व मंत्री ने कहा कि, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस चरम पर है, मानवता संकट के मुहाने पर खड़ी है. ऐसी विषम परिस्थितियों में प्रदेश वासियों को सरकार की ओर से हर संभव मदद की आस है, लेकिन इस संकट की घड़ी में भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह प्रदेश वासियों के लिए कोरी घोषणाएं करने के साथ-साथ सौतेला व्यवहार करने से भी नहीं चूक रहे है.
ये भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष को लेकर कांग्रेस में असमंजस, कमलनाथ संभालेंगे जिम्मेदारी या फिर किसी और को मिलगा मौका
उन्होंने कहा कि, बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने बीजेपी टास्क फोर्स की मीटिंग में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष ही सरकार की कोरी घोषणाओं की कलई खोल दी हैं, प्रदेश सरकार ने मजदूरों के खातों में एक-एक हजार रुपए भेजने की घोषणा की थी, लेकिन उनके खुद के विधानसभा क्षेत्र के मजदूरों तक यह राशि नहीं पहुंच पाई हैं, जो प्रदेश सरकार को आईने दिखाने का काम कर रही है.
जानें ये भी- गोपाल भार्गव की आड़ में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज पर चलाए तंज'तीर'
पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि, एक ओर सरकार मध्य प्रदेश के संपन्न परिवारों के दूसरे प्रदेशों में पढ़ने वाले बच्चों को विशेष व्यवस्था के तहत उनके घर तक पहुंचाने का काम कर रही है, जो कि उचित कदम है. लेकिन दूसरी ओर प्रदेश सरकार राज्य के हजारों गरीब मजदूरों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. प्रदेश के हजारों गरीब मजदूर परिवार दूसरे प्रदेशों में फंसे हैं और हजारों की संख्या में गरीब लोग सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर अपने घर जाने को मजबूर हैं. ऐसे लोगों की प्रदेश सरकार को जरा भी फिक्र नहीं है, जिससे यह स्वतः स्पष्ट होता है कि, बीजेपी सरकार गरीब मजदूर परिवारों के प्रति कितनी संवेदनहीन है.
ये भी पढ़ें- शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार से उपजे असंतोष में वापसी की संभावनाएं तलाश रही है कांग्रेस
उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा है कि, मध्य प्रदेश के गरीब मजदूर जो दूसरे प्रदेशों में फंसे हैं, ऐसे परिवारों को भी प्रदेश सरकार विशेष व्यवस्था के तहत उनके घरों तक पहुंचाने का काम करें .