भोपाल। पूर्व मंत्री व विधायक पीसी शर्मा ने कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए 30 लाख रुपए देने की घोषणा की है. शर्मा ने बताया कि जेपी और काटजू अस्पताल को दस-दस लाख रुपए आईसीयू के बिस्तर तैयार करने के लिए दिए हैं. साथ ही भदभदा विश्राम घाट पर कोविड मृतकों के दाह संस्कार के लिए 30 शेड बनाने के लिए 10 लाख रुपए विधायक निधि से दिए हैं.
शिवराज सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
शर्मा ने आरोप लगाया कि अस्पतालों में ऑक्सीजन के सिलेंडर की कमी है. इसके साथ ही रेमडेसिविर इंजेक्शन भी नहीं मिल रहे. उन्होंने कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए कहा कि रेमडेसिविर 20-20 हजार रुपए में ब्लैक में बिक रहे हैं. शर्मा ने कहा कि एसडीएम और सीएमएचओ को फोन लगाओ तो वो फोन नही उठा रहे हैं.
कोरोना योद्धाओं को सहायता राशि नहीं
पीसी शर्मा ने कहा कि कोरोना योद्धाओं को सहायता राशि देने की जो बात कही गई वो नहीं दी जा रही है. केन्द्र सरकार ने कहा था कि कोरोना से मरने वालों को चार लाख सहायता राशि दी जाएगी, लेकिन किसी को नहीं दी गई है.
सेना को सौंपे अस्पताल
शर्मा ने कहा कि प्रदेश की स्थिति खराब है इसलिए अस्पतालों को सेना को सौप देना चाहिए. सेना अस्पतालों के काम को देखे और बेहतर बनाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार से हालात नहीं संभल रहे, तो राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।