भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने इंदिरा भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम कोरोना वायरस महामारी नहीं समझ रहे हैं. अवसर समझ रहे हैं. उनके अभियान की ही बात करें, तो कल पूरे जिले में 300 गाड़ियों का काफिला उनके साथ रहा. हजारों की संख्या में लोग वहां मौजूद रहे. उससे क्या कोरोना नहीं फैलता है ?. लोगों को सिर्फ परेशान करना है. जहां धारा-144 लागू किया गया है. वहां पर इस तरह की गतिविधियां होना कोरोना संक्रमण को बढ़ावा देना है.
आरटी पीसीआर और अन्य जांच की जाए फ्री
जीतू पटवारी ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि आरटी पीसीआर और अन्य जांच फ्री की जाए. पूरे भारत की बात करें, तो सबसे महंगी जांच मध्य प्रदेश में ही हो रही थी, जो अब कम करके 700 रुपये कर दी गई है. वहीं घर में टेस्ट करवाने पर 200 रुपये अतिरिक्त लगेंगे. इसके अलावा रैपिड टेस्ट करवाने की फीस 300 रुपये तय की गई है.
आर्थिक, राजनीतिक सहित कोरोना के मुद्दे पर जीतू पटवारी ने उठाया सवाल
रोजमर्रा की दुकाने 9 बजे बंद, शराब की 11 बजे तक खुली
जीतू पटवारी ने कहा कि रोजमर्रा की दुकानें तो रात 9 बजे से ही बंद कराई जा रही है, लेकिन शराब की दुकानें रात 11 बजे तक खुली रहती है. आज भी मध्य प्रदेश में जहरीली शराब पीने से हर जिले में कई लोगों की मौत हो रही है. कोरोना से ज्यादा शराब पीने से मौत हो रही है.
मुख्यमंत्री ने इसे महामारी नहीं प्रचार का साधन समझ रखा है
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि इसे महामारी नहीं प्रचार का साधन समझ रखा है. मीडिया चैनल और पेपरों का पेट भर रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि इस महामारी को वह महामारी न समझते हुए अवसर समझ रहे हैं. जगह-जगह खुद ही अभियान के नाम पर भीड़-भाड़ कर रहे हैंय पूरे भोपाल में धारा- 144 लागू है. इसके बावजूद मुख्यमंत्री बीती शाम यहां पर अभियान चला रहे थे.