भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने संबल योजना को लेकर बीजेपी और शिवराज सिंह को घेरा है. उन्होंने कहा है कि, 'संबल योजना हमने बंद नहीं किया. बल्कि उसे नया सवेरा योजना का नाम दिया था. बीजेपी ने इसमें 76 लाख अपात्रों को जोड़ दिया था, उनको हटाकर एक करोड़ 53 लाख पात्रों की सूची बनाई और 15 महीने में एक लाख लोगों को 896 करोड़ की सहायता दी. जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 32 हजार लोगों की मदद की थी'.
वहीं कमलनाथ ने कहा कि, कर्ज माफी को लेकर झूठे प्रचार का विधानसभा में पर्दाफाश होने के बाद एक बार फिर शिवराज सिंह ने संबल योजना को लेकर झूठ बोला है. सरकार ने चुनाव के पहले गरीबों को धोखा देने के लिए संबल योजना शुरू की थी कि, वे उनके वोट को हथिया लेंगे, पर ऐसा नहीं हुआ.
कमलनाथ का कहना है कि, अपात्रों को हटाने के बाद एक करोड़ 33 लाख लोगों को हमने नया सवेरा योजना में शामिल किया. जिन्हें जनवरी 2019 से मार्च 2020 तक जब तक मेरी सरकार थी. तब तक 1 करोड़ 1 हजार लोगों को 896.97 करोड़ की सहायता हमने वितरित की. जबकि गरीबों को गुमराह करने वाले शिवराज सिंह ने अपने कार्यकाल में अंतिम दिनों में मात्र 32 हजार लोगों को 349 करोड़ रुपए की सहायता दी.