ETV Bharat / state

MP स्पीकर चुनाव में परंपरा का हुआ उल्लंघन: कमलनाथ

सोमवार को मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव भी हुआ. इस पर कमलनाथ ने सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि पहली बार परंपरा का उल्लंघन हुआ है.

Former Chief Minister Kamal Nath
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 1:40 PM IST

भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ विधानसभा सत्र में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि पहली बार परंपरा का उल्लंघन हुआ है. मैं यहां नहीं आना चाहता था लेकिन चुनाव और परंपरा के लिए यहां आया हूं.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

मीडिया से चर्चा के दौरान कमलनाथ ने कहा,

मैं यहां आ नहीं रहा था, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के लिए, उनके सम्मान के लिए, ये जो परंपरा के लिए यहां उपस्थित हुआ हूं. मुझे इस बात का दुख है कि पिछले अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी ने परंपरा के विपरीत पार्टी ने उम्मीदवार खड़ा किया था. परंपरा बड़ी मुश्किल से बनती है. हमेशा से परंपरा रही है कि अध्यक्ष सरकार का रहता है और उपाध्यक्ष विपक्ष का रहता है. ये परंपरा उन्होंने ( बीजेपी) तोड़ी इसलिए हमें विधानसभा उपाध्यक्ष का चुनाव कराना पड़ा. नहीं तो हम नहीं करते. हम परंपरा का पालन करते.

उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि विधानसभा का जो समय बचा है, ये उन परंपराओं को और मजबूत बनाएगा. उनका पालन करेगा. बहुत कठिनाई से ये परंपरा बनती है. ये सदन हमारी प्रजातंत्र की नींव है. और इस विधानसभा सत्र में इस नींव में और मजबूती आए.

लिफ्ट हादसे के बाद कमलनाथ से मिले CM शिवराज

गिरीश गौतम बने विधानसभा अध्यक्ष

मध्य प्रदेश विधानसभा के नए अध्यक्ष गिरीश गौतम बन गए हैं. आज विधानसभा में गिरीश गौतम निर्विरोध एमपी विधानसभा के नए स्पीकर चुने गए, कांग्रेस ने साफ किया था कि वो अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी. 17 साल बाद विंध्य से विधानसभा अध्यक्ष बना है.

मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया है. शिवराज सरकार बनने के बाद यह पहला मौका है, जब विधानसभा का सत्र पूर्ण रूप से आयोजित किया जा रहा है. मध्य प्रदेश की 15 वीं विधानसभा का आगामी बजट सत्र 26 मार्च तक चलेगा.

भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ विधानसभा सत्र में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि पहली बार परंपरा का उल्लंघन हुआ है. मैं यहां नहीं आना चाहता था लेकिन चुनाव और परंपरा के लिए यहां आया हूं.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

मीडिया से चर्चा के दौरान कमलनाथ ने कहा,

मैं यहां आ नहीं रहा था, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के लिए, उनके सम्मान के लिए, ये जो परंपरा के लिए यहां उपस्थित हुआ हूं. मुझे इस बात का दुख है कि पिछले अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी ने परंपरा के विपरीत पार्टी ने उम्मीदवार खड़ा किया था. परंपरा बड़ी मुश्किल से बनती है. हमेशा से परंपरा रही है कि अध्यक्ष सरकार का रहता है और उपाध्यक्ष विपक्ष का रहता है. ये परंपरा उन्होंने ( बीजेपी) तोड़ी इसलिए हमें विधानसभा उपाध्यक्ष का चुनाव कराना पड़ा. नहीं तो हम नहीं करते. हम परंपरा का पालन करते.

उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि विधानसभा का जो समय बचा है, ये उन परंपराओं को और मजबूत बनाएगा. उनका पालन करेगा. बहुत कठिनाई से ये परंपरा बनती है. ये सदन हमारी प्रजातंत्र की नींव है. और इस विधानसभा सत्र में इस नींव में और मजबूती आए.

लिफ्ट हादसे के बाद कमलनाथ से मिले CM शिवराज

गिरीश गौतम बने विधानसभा अध्यक्ष

मध्य प्रदेश विधानसभा के नए अध्यक्ष गिरीश गौतम बन गए हैं. आज विधानसभा में गिरीश गौतम निर्विरोध एमपी विधानसभा के नए स्पीकर चुने गए, कांग्रेस ने साफ किया था कि वो अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी. 17 साल बाद विंध्य से विधानसभा अध्यक्ष बना है.

मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया है. शिवराज सरकार बनने के बाद यह पहला मौका है, जब विधानसभा का सत्र पूर्ण रूप से आयोजित किया जा रहा है. मध्य प्रदेश की 15 वीं विधानसभा का आगामी बजट सत्र 26 मार्च तक चलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.