भोपाल। मध्यप्रदेश में अन्य राज्यों के लोगों को सरकारी नौकरी नहीं देने का प्रदेश सरकार ने मंगलवार को फैसला लिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि केवल मध्यप्रदेश के युवाओं को ही प्रदेश में सरकारी नौकरियां मिलेंगी, इसको लेकर जल्द कानूनी कदम उठाएं जाएंगे. सीएम के बयान के बाद युवा खुशी से जहां गदगद हैं. वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने सीएम के इस फैसले पर सवाल खड़ा दिया है.
पूर्व कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि 'शिवराज सिंह ने 2009 में भी सीएम रहते हुए ये फैसला लिया है, लेकिन ये सब चुनावी फायदे के लिए किया जा रहा है. साथ ही जीतू पटवारी ने कहा कि शिवराज सिंह झूठ बोलने की मशीन हैं, और विश्व में उनसे ज्यादा झूठ बोलने वाला दूसरा कोई व्यक्त नहीं हैं.
बता दें कि जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है कि इस तरह की बातें करना उनकी आदत में बन चुका है, शिवराज सिंह प्रदेश में सबसे ज्यादा मजदूरों का उत्पादन किया है. और प्रदेश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी बढ़ाने का भी पटवारी ने आरोप लगाया है. बता दें कि मंगलवार को मध्यप्रदेश में अन्य राज्यों के लोगों को सरकारी नौकरी नहीं देने का प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है. जिसके बाद से कांग्रेस ने लगातार सीएम के इस फैसले पर सवाल खड़े किए हैं.