होशंगाबाद। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बीजेपी विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा ने प्रदेश सरकार को लंगड़ी बताया और साथ ही उन्होंने हॉर्स ट्रेडिंग की घटना को लेकर विधायकों को बदनाम करने का आरोप भी कांग्रेस पर लगाया है.
शर्मा ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की, सरकार शुरू से लंगड़ी रही है. प्रदेश में अराजकता का माहौल है. कानून व्यवस्था की हालत खराब है. विधायक अपने- अपने इलाकों का काम नहीं करवा पा रहे हैं. सवा साल सारे विकास कार्य ठप है. इसकी वजह से विधायकों में असंतोष है, जिसकी वजह से उन्होंने अपनी नाराजगी जताई है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शर्मा ने कांग्रेसियों को नसीहत दे डाली कि, विधायकों को जनता इसलिए चुनती है की, जनता की आकांक्षाओं को पूरा करें, नेता यहां सत्ता में बैठने के लिए नहीं आते हैं.