भोपाल। मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार आने के बाद पूर्व मंत्रियों और कांग्रेस विधायकों को लगातार बंगला खाली करने का नोटिस जारी किया जा रहा है. पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट का बंगला सील करने के बाद आज संपदा संचालनालय की टीम ने पूर्व पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव का बंगला भी सील कर दिया.
लाखन सिंह यादव को कई बार संपदा संचालनालय बंगला खाली करने का नोटिस भेज चुका था. इसके बावजूद भी लाखन सिंह यादव बंगला खाली नहीं कर रहे थे. लिहाजा आज संपदा संचालनालय की टीम लाखन सिंह यादव के बंगले पर पहुंची और बंगले को सील कर दिया.
इससे पहले संपदा संचालनालय वित्त मंत्री तरुण भनोट का बंगला सील किया था और अब पूर्व पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव का बंगला सील किया गया है. तो वहीं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, विजयलक्ष्मी साधौ और कई पूर्व मंत्रियों और वरिष्ठ विधायकों के बंगला खाली करने को लेकर राजधानी भोपाल में हंगामा हो चुका है.