भोपाल। पूर्व कृषि मंत्री और कसरावद के विधायक सचिन यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि मुख्यमंत्री प्याज प्रोत्साहन योजना में किसानों का प्याज सरकार खरीदे. उनका कहना है कि किसानों की प्याज की फसल आ चुकी है जिनक भंडारण के लिए उचित व्यवस्था नहीं की गई हैं, जिससे प्याज खराब हो रही है. वहीं अगर जल्द ही किसानों की प्याज नहीं खरीदी गई तो उन्हें काफी नुकसान हो सकता है.
इस सबंध में सचिन यादव ने मुख्यमंत्री को एक पत्र भी लिखा है, इससे पहले भी वह मंडी में किसानों के लिए गेहूं बेचने में आ रही समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित कर चुके हैं. साथ ही उन्होंने प्रदेश के सब्जी उत्पादक किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था.
सचिन यादव ने अपने पत्र में लिखा है कि पिछली कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में प्याज उत्पादक किसानों का उत्साह बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री ने प्याज प्रोत्साहन योजना से अधिसूचित मंडियों में प्याज बेचने की व्यवस्था की थी. वहीं आज वर्तमान में प्याज का उत्पादन तैयार होकर किसान के खेत मे रखा है, लेकिन उसे बेचने को लेकर प्रशासन ने कोई भी व्यवस्था नहीं की है. जिसके चलते किसानों को प्याज या तो खेतों में रखना पड़ रहा है या तो अपने घरों में.
किसान के पास समुचित भंडारण की व्यवस्था नहीं होने के कारण प्याज खराब भी हो रही है, वहीं लॉकडाउन के कारण प्याज का बाजार मूल्य किसानों को कम मिल रहा है. जिसके कारण प्याज उत्पादक किसानों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. जिसके बाद सचिन यादव ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि वह प्रदेश में जल्द प्याज प्रोत्साहन योजना से खरीदी प्रारंभ करें, ताकि किसानों को उनके उत्पादन का सही मूल्य मिल सकें साथ ही उपभोक्ताओं को भी सही दाम पर प्याज मिल सकें.