भोपाल। कोरोना महामारी के बीच मध्यप्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई है. बीजेपी-कांग्रेस दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. कमलनाथ सरकार के दौरान किसानों का कर्ज माफ नहीं कर पाने के मामले में सीएम शिवराज सिंह के सवाल पर पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने ट्वीट कर शिवराज सिंह को 'झूठराज सिंह चौहान' बताया है.
पूर्व मंत्री ने ट्विटर पर लिखा कि- लगता है शिवराज सिंह चौहान पूरी तरह "झूठराज सिंह चौहान" में तब्दील हो चुके हैं, पहले कहते थे कमलनाथ सरकार ने कर्ज माफी के नाम पर किसानों को धोखा दिया, फिर कहा कमलनाथ सरकार ने 6 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है, आज फिर कुछ नया ?
-
लगता है शिवराज सिंह चौहान पूरी तरह "झूठराज सिंह चौहान" में तब्दील हो चुके है
— Sachin Yadav #StayHomeSaveLives (@SYadavMLA) July 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पहले कहते थे कमलनाथ सरकार ने कर्ज़माफ़ी के नाम पर किसानों को धोखा दिया, फिर कहा कमलनाथ सरकार ने 6 हज़ार करोड़ रुपये का कर्ज़माफ किया है, आज फिर कुछ नया ?@INCIndia @INCMP @RahulGandhi @OfficeOfKNath
">लगता है शिवराज सिंह चौहान पूरी तरह "झूठराज सिंह चौहान" में तब्दील हो चुके है
— Sachin Yadav #StayHomeSaveLives (@SYadavMLA) July 8, 2020
पहले कहते थे कमलनाथ सरकार ने कर्ज़माफ़ी के नाम पर किसानों को धोखा दिया, फिर कहा कमलनाथ सरकार ने 6 हज़ार करोड़ रुपये का कर्ज़माफ किया है, आज फिर कुछ नया ?@INCIndia @INCMP @RahulGandhi @OfficeOfKNathलगता है शिवराज सिंह चौहान पूरी तरह "झूठराज सिंह चौहान" में तब्दील हो चुके है
— Sachin Yadav #StayHomeSaveLives (@SYadavMLA) July 8, 2020
पहले कहते थे कमलनाथ सरकार ने कर्ज़माफ़ी के नाम पर किसानों को धोखा दिया, फिर कहा कमलनाथ सरकार ने 6 हज़ार करोड़ रुपये का कर्ज़माफ किया है, आज फिर कुछ नया ?@INCIndia @INCMP @RahulGandhi @OfficeOfKNath
मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि शिवराज सिंह मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर चक्कर काट-काट कर परेशान हो गए हैं. इसलिए अपनी बदनामी छिपाने के लिए वो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर झूठे आरोप लगा रहे हैं, उनका कहना है कि 2003 के चुनाव में बीजेपी 50 हजार तक कर्ज माफ करने का वादा की थी, लेकिन आज तक अपना वादा पूरा नहीं कर पाई है.