भोपाल। पिछले दिनों भोपाल में 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक गैर राजनीतिक आंदोलन चलाने की बात कही है. इसके लिए पूर्व सीएम ने मोहल्ला समितियों के गठन करने की बात कही है. कांग्रेस ने इसे ढोंग करार देते हुए निशाना साधा है.कांग्रेस का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद 10 साल तक मोहल्ला समितियों का गठन न करने वाले शिवराज सिंह अब जब विपक्ष में हैं, तो महिलाओं का हितैषी बनने का ढोंग कर रहे हैं.
कांग्रेस के आरोप
⦁ सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद भी शिवराज सिंह को अपने कार्यकाल में मोहल्ला समितियों का गठन नहीं किया.
⦁ प्रदेश में 47 हजार बलात्कारों के बाद भी मोहल्ला समितियों के गठन का उन्हें ख्याल नहीं आया.
⦁ समितियों के गठन को लेकर मध्यप्रदेश राजपत्र में 1 जून 2009 को नगरीय प्रशासन विभाग ने नोटिफिकेशन जारी किया था.
⦁ तब से करीब 10 सालों तक शिवराज सरकार ने मोहल्ला समितियों का गठन नहीं किया.
⦁ अब शिवराज सिंह इन समितियों के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेकना चाहते हैं.
⦁ रेप जैसे संवेदनशील मामलों पर राजनीति कर रही बीजेपी.