ETV Bharat / state

दुष्कर्म की वारदातों के खिलाफ गैर राजनीतिक आंदोलन चलाएंगे पूर्व सीएम शिवराज, कांग्रेस ने बताया ढोंग - ex cm shivraj singh

पिछले दिनों भोपाल में 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मोहल्ला समितियों का गठन करके एक गैर राजनीतिक आंदोलन चलाने की बात कह रहे हैं, कांग्रेस ने इसे ढोंग करार दिया है.

शोभा ओझा
author img

By

Published : Jun 22, 2019, 7:26 AM IST

भोपाल। पिछले दिनों भोपाल में 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक गैर राजनीतिक आंदोलन चलाने की बात कही है. इसके लिए पूर्व सीएम ने मोहल्ला समितियों के गठन करने की बात कही है. कांग्रेस ने इसे ढोंग करार देते हुए निशाना साधा है.कांग्रेस का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद 10 साल तक मोहल्ला समितियों का गठन न करने वाले शिवराज सिंह अब जब विपक्ष में हैं, तो महिलाओं का हितैषी बनने का ढोंग कर रहे हैं.

शिवराज कर रहे मोहल्ला समितियों का गठन, शोभा ओझा ने बताया ढोंग

कांग्रेस के आरोप

⦁ सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद भी शिवराज सिंह को अपने कार्यकाल में मोहल्ला समितियों का गठन नहीं किया.

⦁ प्रदेश में 47 हजार बलात्कारों के बाद भी मोहल्ला समितियों के गठन का उन्हें ख्याल नहीं आया.

⦁ समितियों के गठन को लेकर मध्यप्रदेश राजपत्र में 1 जून 2009 को नगरीय प्रशासन विभाग ने नोटिफिकेशन जारी किया था.

⦁ तब से करीब 10 सालों तक शिवराज सरकार ने मोहल्ला समितियों का गठन नहीं किया.

⦁ अब शिवराज सिंह इन समितियों के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेकना चाहते हैं.

⦁ रेप जैसे संवेदनशील मामलों पर राजनीति कर रही बीजेपी.

भोपाल। पिछले दिनों भोपाल में 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक गैर राजनीतिक आंदोलन चलाने की बात कही है. इसके लिए पूर्व सीएम ने मोहल्ला समितियों के गठन करने की बात कही है. कांग्रेस ने इसे ढोंग करार देते हुए निशाना साधा है.कांग्रेस का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद 10 साल तक मोहल्ला समितियों का गठन न करने वाले शिवराज सिंह अब जब विपक्ष में हैं, तो महिलाओं का हितैषी बनने का ढोंग कर रहे हैं.

शिवराज कर रहे मोहल्ला समितियों का गठन, शोभा ओझा ने बताया ढोंग

कांग्रेस के आरोप

⦁ सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद भी शिवराज सिंह को अपने कार्यकाल में मोहल्ला समितियों का गठन नहीं किया.

⦁ प्रदेश में 47 हजार बलात्कारों के बाद भी मोहल्ला समितियों के गठन का उन्हें ख्याल नहीं आया.

⦁ समितियों के गठन को लेकर मध्यप्रदेश राजपत्र में 1 जून 2009 को नगरीय प्रशासन विभाग ने नोटिफिकेशन जारी किया था.

⦁ तब से करीब 10 सालों तक शिवराज सरकार ने मोहल्ला समितियों का गठन नहीं किया.

⦁ अब शिवराज सिंह इन समितियों के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेकना चाहते हैं.

⦁ रेप जैसे संवेदनशील मामलों पर राजनीति कर रही बीजेपी.

Intro:भोपाल। राजधानी भोपाल में पिछले दिनों 9 साल की बालिका के साथ दुष्कर्म की वारदात के बाद शिवराज सिंह की सक्रियता जमकर बढ़ गई है। दुष्कर्म के खिलाफ शिवराज सिंह इन दिनों एक गैर राजनीतिक आंदोलन चलाने का दावा कर मोहल्ला समितियों का गठन कर रहे हैं। इन मोहल्ला समितियों के गठन को लेकर कांग्रेस ने शिवराज सिंह पर बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद 10 साल तक मोहल्ला समितियों का गठन न करने वाले शिवराज सिंह अब जब विपक्ष में हैं, तो महिलाओं के हितेषी बनने का ढोंग कर रहे हैं।


Body:मध्यप्रदेश कांग्रेस की मीडिया विभाग के अध्यक्ष शोभा ओझा का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की वादाखिलाफी और 10 वर्षों तक मोहल्ला समितियों का गठन ना करने से साफ है कि महिला सुरक्षा के नाम पर शिवराज सिंह सिर्फ नौटंकी कर रहे हैं। शोभा ओझा ने कहा है कि माननीय न्यायालय के निर्देश के बाद भी शिवराज सिंह को अपने कार्यकाल में मोहल्ला समितियों की ना याद आई और ना उनके गठन में रुचि ली। उन्होंने बताया कि राज्य में मोहल्ला समितियों के गठन को लेकर मध्यप्रदेश राजपत्र असाधारण में 1 जून 2009 को नगरीय प्रशासन विभाग ने नोटिफिकेशन जारी किया था। तब से लेकर अब तक करीब 10 सालों तक शिवराज सरकार मोहल्ला समितियों का गठन नहीं कर पाई। अब उन्हें मोहल्ला समितियों की चिंता सता रही है। शोभा ओझा ने कहा कि जब मोहल्ला समितियों के गठन का विचार आया था। तब कहा गया था कि मोहल्ला समिति अपराधियों पर नजर रखेगी, पुलिस को भी ताकत और कान बनेगी। इसके अलावा शहर में होने वाले विकास कार्यों में भूमिका निभाएगी। भ्रष्टाचार और धांधली पर अंकुश लगाएगी। कागजों पर तो शिवराज सिंह ने सब कुछ किया,लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं हुआ। शिवराज सिंह ने अपने कार्यकाल में मोहल्ला समितियों के गठन को लेकर इसलिए गंभीर नहीं हुए। क्योंकि उनमें जनता की भागीदारी जरूरी थी। ना की भाजपा के नेताओं की। उन्होंने मोहल्ला समितियों के गठन में इसलिए भी रुचि नहीं ली। क्योंकि इन समितियों के द्वारा विकास कार्य में भी हस्तक्षेप और योगदान जैसे विषय शामिल किए गए थे।अब शिवराज सिंह इन समितियों के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेकना चाहते हैं।उनके शासन काल में विभागीय मंत्री, सामाजिक संगठनों और न्यायलय ने बार-बार कहा। लेकिन उनके कान पर जूं तक नहीं रेंगी। जब एनसीआरबी के आंकड़ों के हिसाब से मध्यप्रदेश में हर रोज नाबालिगों के साथ 23 घटनाएं दुष्कर्म की हो रही थी।


Conclusion:शोभा ओझा का कहना है कि शिवराज सिंह चौहान को मालूम है। कि 12 साल के कम उम्र की बच्ची के साथ रेप करने के दोषी पाए जाने पर सख्त क़ानून मध्यप्रदेश में भी है।जब शिवराज सिंह चौहान ने कम उम्र की बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाओं के संबंध में भारत के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा को 2 जुलाई 2018 को पत्र लिखकर फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने और ऐसे मामलों को जल्द निपटाने की मांग की थी।फिर इस प्रकार के संवेदनशील मामलों पर राजनीति क्यों कर रहे हैं। मध्यप्रदेश में जब शिवराज सिंह की सरकार थी। तब प्रदेश में 47 हजार बलात्कारों के बाद भी मोहल्ला समितियों के गठन का उन्हें ख्याल नहीं आया। शिवराज सिंह का सामाजिक पहलुओं पर और एक गंभीर समस्या के निराकरण पर कभी रुचि नहीं रही।बल्कि वे हमेशा राजनीतिक गुणा भाग में लगे रहे सत्ता के नशे में चूर रहे और मध्य प्रदेश को महिला अपराध में देश में नंबर वन बनाने का काम करते रहे। शिवराज सिंह चौहान वाकई बच्चियों के हमदर्द हैं। तो वे मोहल्ला समितियों के गठन के विषय पर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं और प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी चर्चा करें। इन सामाजिक बुराइयों के खिलाफ कमलनाथ सरकार भविष्य में सकारात्मक अभियान चलाएगी, तो क्या इस में शिवराज सिंह चौहान योगदान करेंगे?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.