भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में मरीज और उनके परिजनों के लिए एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भटकना न पड़े इस को लेकर सरकार ने सार्थक ऐप की तर्ज पर एक वेबसाइट बनाई है. जिस पर मध्य प्रदेश के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज की व्यवस्थाओं को लेकर पूरी जानकारी दी गई है.
बचाव के लिए बंदिश जरूरी: कोरोना के खात्मे के लिए CM का नया प्लान
- अस्पताल ,बिस्तर और दवाइयों की मिलेगी जानकारी
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश गवर्नमेंट की इस लिंक http://sarthak.nhmmp.gov.in/covid/facillity-bed-occupancy-details/ पर जाकर सभी सरकारी और निजी अस्पतालों के बारे में पूरी जानकारी मिल सकती है. जिसमें खासतौर से आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, आईसीयू और hdu बिस्तरों की संख्या और उपलब्धता के बारे में जानकारी है. इसके साथ ही दूसरी लिंक http://covidFacts.in पर पूरे देश के अस्पतालों में उपलब्ध बिस्तरों की संख्या, ऑक्सीजन सिलेंडर, रेमेडिशिवर इंजेक्शन, एम्बुलेंस की संख्या, उनका मोबाइल नंबर, के अलावा अन्य जानकारी उपलब्ध है. इस वेबसाइट में निजी और सरकारी सभी अस्पतालों की जानकारी है जिसमें जिले वार सरकारी और निजी अस्पतालों के बारे में जानकारी देखी जा सकती है.