भोपाल। कोरोना से जारी जंग में अहम भूमिका निभा रहे कोरोना वॉरियर्स के सम्मान के लिए हर कोई अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है. वहीं कोरोना से जंग जीतकर जा रहे मरीजों को भी जोरों-शोरों से अलग-अलग तरीके अपनाकर विदाई दी जा रही है. इसी कड़ी में कोरोना वॉरियर्स और कोरोना से लड़ रहे संक्रमित मरीजों और कोरोना वॉरियर्स का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रदेश की राजधानी में चिरायु हॉस्पिटल में हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए. साथ ही आर्मी बैंड की धुनें भी बजाई गई, जिसे सुन अस्पताल का स्टॉफ और मरीज झूमने लगे. इस दौरान राष्ट्र ध्वज भी फहराया गया.
ये भी पढ़ें- भोपाल में 24 दिन की बच्ची ने जीती कोरोना से जंग, 34 अन्य मरीज भी हुए डिस्चार्ज
इस मौके पर अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों, डॉक्टरों और पूरे स्टॉफ ने आर्मी बैंड की धुन का जमकर लुत्फ उठाया. बता दें, चिरायु मेडिकल कॉलेज को कोरोना वायरस के दौरान कोविड-19 अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है, जिस वजह से वहां सिर्फ कोरोना पॉजिटिव मरीज ही हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए उनका उत्साहवर्धन करने के लिए ये सब किया गया.