भोपाल। लॉकडाउन-4 के बीच 25 मई से देश के तमाम एयरपोर्ट्स पर घरेलू उड़ानें शुरू होने जा रही हैं. इसके लिए भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर सभी तरह की तैयारियां की जा रही हैं.
कोरोना संक्रमण ना फैले इसके लिए एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने का खास ध्यान रखा जाएगा. यात्रियों को तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचना होगा. विमानन कम्पनियों ने शेड्यूल के साथ यात्री बुकिंग भी शुरू कर दी है.
गुरूवार को डीजीसीए ने एयर इंडिया विमानन कम्पनी को संचालन शुरू करने के लिए स्लाॅट जारी किया था जिसके बाद कम्पनी ने शेड्यूल के साथ बुकिंग भी शुरू कर दी है. 25 मई को भोपाल से दो उड़ान डिपार्चर होंगी, जिसमें एक एयर इंडिया और एक इंडिगो की दिल्ली रूट के लिए उड़ान है.
जबकि 26 मई को तीन उड़ान भोपाल से डिपार्चर होंगी. जिसमें एयर इंडिया की दिल्ली और मुम्बई रूट के लिए एक-एक उड़ान और इंडिगो की हैदराबाद रूट के लिए एक उड़ान होगी. भोपाल आगमन और प्रस्थान की संख्या मिलाकर 10 उड़ान होंगी.