ETV Bharat / state

25 मई से भोपाल से दिल्ली के लिए भर सकेंगे उड़ान, यात्रियों को करना होगा नई गाइडलाइन का पालन - भोपाल से फ्लाइट

लॉकडाउन के बीच 25 मई से शुरू होने वाली उड़ानों के लिए इंडिगो ने अपनी बुकिंग शुरुकर दी है, जारी की गई नई गाइडलाइन के अनुसारक ही नियमों के पालन किया जाएगा.

Bhopal
भोपाल
author img

By

Published : May 22, 2020, 12:09 PM IST

भोपाल| प्रदेश में लंबे समय से लॉक डाउन लागू होने के कारण लोगों के कई तरह के काम प्रभावित हुए हैं, शासकीय कार्यालय पूरी तरह से बंद पड़े हैं और यातायात के जितने भी संसाधन है वह भी पिछले 55 दिनों से लगभग बंद पड़े हुए हैं, विमान सेवा पर भी 23 मार्च से ही ताला लगा हुआ है, हालांकि सरकार की ओर से कुछ स्पेशल ट्रेन जरूर चलाई गई हैं, लेकिन यह स्पेशल ट्रेन भी प्रत्येक दिन के आवागमन के लिए नहीं बल्कि अन्य राज्यों में फंसे यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए शुरू की गई है. हालांकि लोगों के लिए थोड़ी राहत भरी खबर जरूर है कि 25 मई से विमान सेवा शुरू हो जाएगी.

एयरपोर्ट अथॉरिटी एवं नागरिक उड्डयन मंत्रालय के आग्रह पर एयरलाइंस कंपनियों ने 25 मई से उड़ानों की बुकिंग शुरू कर दी है. भोपाल से इंडिगो ने गुरुवार देर रात दिल्ली उड़ान में 25 मई के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. यात्रियों को नई गाइडलाइन का पालन इस बार करना होगा, क्योंकि अब विमान यात्रा की व्यवस्था में काफी परिवर्तन देखने को मिलेगा, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 25 मई के घरेलू उड़ानें शुरू करने की घोषणा की थी, यही वजह है कि गुरुवार देर रात स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी गाइडलाइन) भी जारी की गई है.

इंडिगो ने देर रात को भोपाल से दिल्ली के बीच अपनी उड़ान संख्या 9w6e - 2052 में बुकिंग शुरू कर दी है. यह उड़ान दोपहर 3:30 बजे दिल्ली से भोपाल आएगी और शाम 4:00 बजे भोपाल से दिल्ली के लिए टेक ऑफ होगी.

बता दें कि इस उड़ान में शुरूआती किराया 4310 रुपए लिया जा रहा है, मुंबई एवं बेंगलुरु के लिए 1 जून से बुकिंग की जा रही है, माना जा रहा है कि जल्द ही इन शहरों के लिए भी 25 मई से उड़ानें शुरू हो जाएंगी,

एयर इंडिया ने देर रात तक अपनी बुकिंग विंडो फिलहाल नहीं खोली थी, गुरुवार को जारी गाइडलाइन के बाद यह तय हो गया है कि विमान में बीच की सीट खाली नहीं रहेगी, इसका लाभ यात्रियों को सस्ते किराए के रूप में मिलेगा. इंडिगो ने भोपाल से दिल्ली तक तीन, मुंबई तक एक एवं बेंगलुरु तक एक उड़ान में 1 जून से बुकिंग शुरू की है. इंडिगो की फ्लाइट में भोपाल से मुंबई तक का किराया 2840 रखा गया है तो वहीं बेंगलुरु तक का किराया 5667 रुपए रखा गया है.

नई गाइडलाइन की खास बातें कुछ इस प्रकार से हैं-

  • फ्लाइट पकड़ने के लिए कम से कम यात्री को 2 घंटे पहले अपने एयरपोर्ट पर पहुंचना होगा.
  • थर्मल स्क्रीनिंग एवं हेल्थ डिक्लेरेशन देना जरूरी किया गया है.
  • 14 साल से अधिक आयु हो तो आरोग्य ऐप होना जरूरी कर दिया गया है.
  • आरोग्य सेतु में ग्रीन देखने पर ही विमान में यात्री को एंट्री दी जाएगी.
  • पैसेंजर्स को हाथों में ग्लव्स पहनना एवं चेहरे पर मास्क लगाना जरूरी होगा.
  • विमान में किसी भी प्रकार की खाद्य वस्तु खाने के लिए ना दी जाएगी और ना ही कोई व्यक्ति ले जा सकता है.
  • बैगेज को एयरपोर्ट पर सैनिटाइज किया जाएगा.
  • इसके अलावा जूतों को डिसेफेक्टेड करने के लिए ब्लीच मेट का इस्तेमाल किया जाएगा.
  • गर्भवती महिलाओं एवं बुजुर्गों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

भोपाल| प्रदेश में लंबे समय से लॉक डाउन लागू होने के कारण लोगों के कई तरह के काम प्रभावित हुए हैं, शासकीय कार्यालय पूरी तरह से बंद पड़े हैं और यातायात के जितने भी संसाधन है वह भी पिछले 55 दिनों से लगभग बंद पड़े हुए हैं, विमान सेवा पर भी 23 मार्च से ही ताला लगा हुआ है, हालांकि सरकार की ओर से कुछ स्पेशल ट्रेन जरूर चलाई गई हैं, लेकिन यह स्पेशल ट्रेन भी प्रत्येक दिन के आवागमन के लिए नहीं बल्कि अन्य राज्यों में फंसे यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए शुरू की गई है. हालांकि लोगों के लिए थोड़ी राहत भरी खबर जरूर है कि 25 मई से विमान सेवा शुरू हो जाएगी.

एयरपोर्ट अथॉरिटी एवं नागरिक उड्डयन मंत्रालय के आग्रह पर एयरलाइंस कंपनियों ने 25 मई से उड़ानों की बुकिंग शुरू कर दी है. भोपाल से इंडिगो ने गुरुवार देर रात दिल्ली उड़ान में 25 मई के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. यात्रियों को नई गाइडलाइन का पालन इस बार करना होगा, क्योंकि अब विमान यात्रा की व्यवस्था में काफी परिवर्तन देखने को मिलेगा, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 25 मई के घरेलू उड़ानें शुरू करने की घोषणा की थी, यही वजह है कि गुरुवार देर रात स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी गाइडलाइन) भी जारी की गई है.

इंडिगो ने देर रात को भोपाल से दिल्ली के बीच अपनी उड़ान संख्या 9w6e - 2052 में बुकिंग शुरू कर दी है. यह उड़ान दोपहर 3:30 बजे दिल्ली से भोपाल आएगी और शाम 4:00 बजे भोपाल से दिल्ली के लिए टेक ऑफ होगी.

बता दें कि इस उड़ान में शुरूआती किराया 4310 रुपए लिया जा रहा है, मुंबई एवं बेंगलुरु के लिए 1 जून से बुकिंग की जा रही है, माना जा रहा है कि जल्द ही इन शहरों के लिए भी 25 मई से उड़ानें शुरू हो जाएंगी,

एयर इंडिया ने देर रात तक अपनी बुकिंग विंडो फिलहाल नहीं खोली थी, गुरुवार को जारी गाइडलाइन के बाद यह तय हो गया है कि विमान में बीच की सीट खाली नहीं रहेगी, इसका लाभ यात्रियों को सस्ते किराए के रूप में मिलेगा. इंडिगो ने भोपाल से दिल्ली तक तीन, मुंबई तक एक एवं बेंगलुरु तक एक उड़ान में 1 जून से बुकिंग शुरू की है. इंडिगो की फ्लाइट में भोपाल से मुंबई तक का किराया 2840 रखा गया है तो वहीं बेंगलुरु तक का किराया 5667 रुपए रखा गया है.

नई गाइडलाइन की खास बातें कुछ इस प्रकार से हैं-

  • फ्लाइट पकड़ने के लिए कम से कम यात्री को 2 घंटे पहले अपने एयरपोर्ट पर पहुंचना होगा.
  • थर्मल स्क्रीनिंग एवं हेल्थ डिक्लेरेशन देना जरूरी किया गया है.
  • 14 साल से अधिक आयु हो तो आरोग्य ऐप होना जरूरी कर दिया गया है.
  • आरोग्य सेतु में ग्रीन देखने पर ही विमान में यात्री को एंट्री दी जाएगी.
  • पैसेंजर्स को हाथों में ग्लव्स पहनना एवं चेहरे पर मास्क लगाना जरूरी होगा.
  • विमान में किसी भी प्रकार की खाद्य वस्तु खाने के लिए ना दी जाएगी और ना ही कोई व्यक्ति ले जा सकता है.
  • बैगेज को एयरपोर्ट पर सैनिटाइज किया जाएगा.
  • इसके अलावा जूतों को डिसेफेक्टेड करने के लिए ब्लीच मेट का इस्तेमाल किया जाएगा.
  • गर्भवती महिलाओं एवं बुजुर्गों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.