भोपाल। केंद्र सरकार ने अनलॉक 1.0 में लोगों को काफी राहत दी है. जिसके तहत तमाम दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है. वहीं अब इस दौरान दोबारा आर्थिक गतिविधियों को पटरी पर लाने के लिए जोर दिया जा रहा. यही वजह है कि अब देश के अलग-अलग क्षेत्रों में कुछ नियमों का पालन करते हुए काम शुरू कर दिया गया है. इसी बीच उड़ान सेवाएं भी एक बार फिर से शुरू की गई हैं, जिसका लोगों को भी फायदा हो रहा है. वहीं अगले महीने से कई और शहरों के लिए राजधानी से उड़ानें सेवाएं शुरू हो रही हैं.
ये भी पढे़ं- वंदे भारत मिशन : गोवा लौटे यात्रियों के हंगामे पर सरकार की सख्त टिप्पणी
बता दें, अब भी बहुत से शहरों के लिए उड़ानें संभव नहीं हो पाई हैं, लेकिन धीरे-धीरे अब सभी बड़े शहरों तक उड़ान सेवा शुरू होने की उम्मीद है. भोपाल में जुलाई में एयर ट्रैफिक सामान्य हो जाएगा. वहीं इंडिगो ने भोपाल से लखनऊ, कोलकाता, आगरा, प्रयागराज और बेंगलुरु के लिए उड़ान का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके अलावा एयर इंडिया भी अपनी रायपुर-जयपुर उड़ान फिर से शुरू करेगा. इसके लिए बुकिंग भी शुरू कर दी गई है.
लॉकडाउन के कारण उड़ान संचालन 62 दिन बंद रहा है. 26 मई को इंडिगो की एक और एयर इंडिया की एक दिल्ली उड़ान के साथ राजधानी में एयर ट्रेफिक की शुरुआत हुई थी. इसके बाद इंडिगो ने अपनी हैदराबाद और एयर इंडिया ने मुंबई उड़ान भी शुरू कर दी है. लेकिन बाकी शहरों के लिए डायरेक्ट उड़ान नहीं होने से यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- इंदौर से दिल्ली के लिए विमान ने भरी उड़ान, जय महाकाल-जय गणेश का जयघोष करते सवार हुए 61 यात्री
बता दें यात्रियों को दिल्ली या मुंबई से कनेक्ट उड़ान का सहारा लेना पड़ता है. जिस कारण उन्हें ज्यादा किराया भी देना पड़ रहा है. 1 जुलाई से भोपाल से पूर्व में संचालित बेंगलुरु उड़ान भी फिर से शुरू हो जाएगी. वहीं भोपाल से कोलकाता, लखनऊ और आगरा तक भी डायरेक्ट उड़ान मिल सकेगी .
जानकारी के मुताबिक इंडिगो भोपाल-लखनऊ के बीच 2 जुलाई से 180 सीटों वाली एअरबस A- 320 चलाएगी. उड़ान सोमवार ,गुरुवार और शनिवार को चलेगी. जिसमें प्रारंभिक किराया 3 हजार 418 रुपए रहेगा. वहीं 1 जुलाई से कोलकाता, आगरा और बेंगलुरु के लिए भी उड़ान शुरू हो जाएगी. कोलकाता तक 3 हजार 964, आगरा तक एक हजार 999 और बेंगलुरु तक 3 हजार 567 रुपए शुरुआती किराया रहेगा.
ये भी पढ़ें- जबलपुर से दिल्ली के लिए आज से भर सकेंगे उड़ान, यहां देखिए फ्लाइट्स का टाइम टेबल
एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी एलायंस एयर भोपाल से रायपुर और जयपुर के लिए 1 जुलाई से फिर से ATR विमान चलाएगा. वर्तमान में एयर इंडिया की दिल्ली और मुंबई उड़ान का संचालन हो रहा है, वहीं पुणे रूट पर उड़ान का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है.