भोपाल। महाराष्ट्र के औरंगाबाद से लॉकडाउन में फंसे एमपी के लोगों को उनके घर भेजने के लिए पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना हुई. इसमें पहले चरण में 1200 लोगों को घर भेजा गया है और यह ट्रेन बिना रुके भोपाल आएगी.
मध्य प्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र में फंसे हुए लोगों को वापस लाने के लिए रेलवे में 1 करोड़ रुपये जमा किए हैं. फिलहाल औरंगाबाद में फंसे सभी लोगों को पास दे दिया गया है और लोगों को सामाजिक दूरी के बाद ट्रेन से रवाना कर दिया गया है.
महाराष्ट्र से दो ट्रेनों को भेजने का निर्णय लिया गया है. पहले चरण में, पहली ट्रेन मध्य प्रदेश के भोपाल में भेजी गई है और दूसरी ट्रेन शुक्रवार को जबलपुर भेजी जाएगी.
ट्रेन में चढ़ते समय सभी यात्रियों की जांच की जा रही है. ट्रेन में सेनिटाइजर के साथ-साथ खाना और पानी भी उपलब्ध कराया गया है. फिलहाल कई लोग अभी भी वेटिंग लिस्ट में हैं.