भोपाल : रावजी बाजार थाना क्षेत्र के शनि मंदिर वाली गली में भीषण आगजनी की घटना सामने आई. इस घटना में 4 लोगों के घायल होने के बाद उन्हें गंभीर अवस्था में इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. फिलहाल घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
प्राचीनतम शनि मंदिर में आग
इंदौर के प्राचीनतम शनि मंदिर गली में एक घर में आग लगने से 2 बुजुर्ग दंपत्ति और दो बच्चे झुलस गए. इस दौरान चश्मदीद द्वारा बताया गया की बुजुर्ग दंपत्ति ने कपूर जलाने का प्रयास किया था. हाथ में सैनिटाइजर लगे होने की वजह से कपूर से हाथ ने आग पकड़ ली और वही रखे 5 लीटर सेनिटाइजर की केन ने भी आग पकड़ ली. जिसके चलते पूरे घर में आग फैल गई. घटना में सभी लोगों को राहगीरों द्वारा अस्पताल ले जाया गया. मौके पर फायर ब्रिगेड और रावजी बाजार पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है.
बच्ची की हालत गम्भीर
बता दें इस पूरी घटना में चार लोग झुलसे हैं. वहीं एक बच्ची रितिका की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. बता दें जिस समय घटना हुई उस समय वह घर के अंदर ही मौजूद थी और जैसे ही आगजनी की घटना हुई वह उसकी चपेट में आ गई. चपेट में आने के कारण वह 95% तक जल गई और उसे फिर इलाज के लिए परिजनों ने निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. वहीं घटना को लेकर परिजनों के बयान भी अलग-अलग है. कोई पुलिस को बता रहा है कि सेनिटाइजर के कारण हादसा हुआ तो कुछ का कहना है कि घासलेट के कारण आगजनी की घटना हुई. वहीं पुलिस पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए है.
फिलहाल इस पूरी घटना में 4 लोग घायल हुए हैं. जिनमें से बच्ची की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है और उसे निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. वहीं परिजनों के अलग-अलग बयानों के कारण पुलिस भी पूरे मामले में बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.