भोपाल। फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन को लगता है कि भोपाल पसंद आ गया. वह अक्सर भोपाल की वादियों में सैर करती हुई नजर आती हैं. अपनी फिल्म की शूटिंग के बाद अब वह अपनी बेटी की आने वाली पहली फिल्म के सिलसिले में भोपाल पहुंची हैं. रवीना टंडन ने भोपाल के भोजपुर मंदिर पहुंचकर प्रार्थना की और माथा टेककर भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया. रवीना अपनी बेटी राशा के साथ भोपाल आई हुई हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी का जन्मदिन भी यहां एक प्राइवेट पार्टी के रूप में मनाया.
भोपाल की कई लोकेशन पर शूटिंग : फिल्म अभिनेत्री रवीना की बेटी राशा और अजय देवगन की भांजे अमन देवगन इस फिल्म में मुख्य किरदार में हैं. फिल्म का नाम 'आजाद' बताया जा रहा है. जिसके डायरेक्टर प्रोड्यूसर अभिषेक कपूर हैं. अभिषेक कपूर भोपाल की कई वादियों पर इस फिल्म को शूट करेंगे. यह शूटिंग लगभग 3 सप्ताह तक चलेगी. जिसमें अलग-अलग लोकेशंस पर दृश्य फिल्माए जाएंगे.
![Film actress Raveena Tandon in Bhopal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-raveena_17032023185212_1703f_1679059332_253.jpg)
Must Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
अजय देवगन का भांजा भी फिल्म में: बता दें कि फिल्म अभिनेता अजय देवगन और रवीना टंडन की एक अच्छे दोस्त के रूप में जाने जाते हैं. ऐसे में अजय देवगन के भांजे और रवीना की बेटी की इस पहली फिल्म को लेकर दोनों ही परिवारों में खासा उत्साह है. जानकारी यह भी है कि इस फिल्म में अजय देवगन भी स्पेशल गेस्ट के रूप में किरदार करते हुए नजर आ सकते हैं. फिल्म के सिलसिले में भोपाल पहुंची रवीना ने भोजपुर मंदिर में कुछ देर बैठ कर प्रार्थना की. रवीना ने बेटी की फिल्म की सक्सेस के लिए भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की है. बता दें कि रवीना कुछ दिन पहले भोपाल के वन विहार में भी अपनी बेटी के साथ सैर करने गई थीं. इस दौरान कुछ लोग जानवरों को पत्थर मारते हुए नजर आए थे. जिसको लेकर रवीना ने ट्वीट कर इस कृत्य की निंदा की थी. जिसके बाद वन विहार एक्शन में आया था.