भोपाल। दिल्ली में बिगड़े हालातों को लेकर देशभर में चिंता का माहौल बना हुआ है. हालांकि दिल्ली में अब माहौल काफी शांत हो गया है. लेकिन जो तस्वीर दिल्ली की लोगों ने देखी है उससे सभी लोग अपने आप को भी शर्मसार महसूस कर रहे हैं. क्योंकि दिल्ली की इस तरह की तस्वीर का अंदाजा किसी को भी नहीं था. यही वजह है कि देश के मशहूर शायर मंजर भोपाली ने भी दिल्ली के हालातों पर चिंता जाहिर की है. साथ ही लोगों से अपील की है कि गंगा जमुनी तहजीब पर अमल करें और देश में मोहब्बत की इबारत लिखी नफरतों से कुछ हासिल नहीं होने वाला है, हम हिंदुस्तानी हैं और यही हम सब की पहचान है.
देश के मशहूर शायर मंजर भोपाली का कहना है कि मुल्क के हालात बहुत अफसोस जनक हैं. एक शायर की हैसियत से उनका यही कहना है कि जो तस्वीर मुल्क की इस समय बनी हुई है वह सही नहीं है, यह एक भयानक तस्वीर है. किसी शायर ने कहा है कि दिल्ली बार-बार उजड़ती है फिर बार-बार संवर जाती है. लेकिन जिन लोगों की जानें गई हैं और जिन लोगों की दुकानें जल गई हैं, जो लोग जख्मी हैं उनके घर वालों से पूछना चाहिए तो अंदाजा लग जाएगा कि आखिर दिल्ली के हालात इस समय क्या है. इस घटनाक्रम पर केवल आंसू बहाने के अलावा और कुछ नहीं कहा जा सकता है.
यह भी पढ़ें:- दिल्ली हिंसा : मृतकों की संख्या 38 तक पहुंची, ताहिर हुसैन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज
मंजर भोपाली ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपसी भेदभाव को खत्म कर दीजिए क्योंकि दुनिया में मोहब्बत ही हमेशा कायम रहती है. जब जब नफरतों ने देश पर हमला किया है तब तब मोहब्बत ने ही आकर उसका सामना किया है और हमेशा ही मोहब्बत की जीत हुई है. उन्होंने कहा कि जो भी मसले हैं उसे आपस में बैठकर सुलझाइए और हिंदुस्तान में फिर एक बार अमन-चैन का माहौल बनाइए.