भोपाल। राजधानी के आबकारी विभाग ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए सैकड़ों लीटर शराब जब्त की है. बता दें कि इन दिनों शराब पकड़ने का अभियान आबकारी विभाग द्वारा चलाया जा रहा है, जिसके तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है. वहीं जाने-माने अशोका गार्डन के शराब तस्कर पप्पू मंडी के यहां पर भी दबिश देकर पुलिस ने शराब जब्त की है और एक आरोपी को वहां से भी गिरफ्तार किया है.
लगातार राजधानी भोपाल की आबकारी विभाग की टीम कलेक्टर आबकारी के आयुक्त के निर्देश पर कार्रवाई कर रही है. ग्राम देवलखेड़ी में तारासिंह मीना के मकान में दी गई दबिश में 17 क्वार्टर देशी शराब जब्त की गई.
छावनी एरिया में की गई सघन तलाशी में नदी नालों तथा सरकारी भूमि में अलग-अलग स्थानों पर जमीन में गड़ाकर रखी करीब 500 किलोग्राम महुआ लहान नष्ट कराई गई. कार्रवाई की भनक लगते ही मदिरा निर्माण में लगे आरोपी पास के जंगल की ओर भाग निकलने में सफल रहे, जिनकी तलाश कर धरपकड़ के लिए टीमें लगाई गई हैं.