भोपाल। आबकारी विभाग टीम ने जिले के आखिरी गांव सूरजपुरा में अचानक छापामार कार्रवाई की. यहां महुआ से शराब बनाई जा रही थी हालांकि, आबकारी विभाग की टीम को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए. दरअसल, आबकारी विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि नजीराबाद थाना क्षेत्र के सूरजपुरा गांव के खेत में अवैध रूप से महुआ से शराब बनाई जा रही है.
107 पेटी अवैध शराब जब्त, पुलिस ने 2 आरोपी को पकड़ा, एक फरार
टीम को मौके पर देख फरार हुए आरोपी
बता दें कि मामले की सूचना मिलते ही आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई, तो सूचना सही पाई गई. हालांकि, टीम की भनक लगते ही आरोपी मौके से फरार हो गए. आबकारी विभाग की टीम ने महुआ शराब और सामान को मौके पर ही नष्ट कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार नजीराबाद क्षेत्र से शराब बनाकर भोपाल और पड़ोस के जिलों में बेची जा रही थी.