ETV Bharat / state

ई-टेंडर घोटाला: नरोत्तम मिश्रा के बचाव में उतरे शिवराज, कहा- 'डराने-धमकाने का काम नहीं चलेगा' - ई-टेंडर घोटाला

ई टेंडर घोटाले में पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा का नाम आने के बाद बीजेपी नेता उनके बचाव में उतर आए हैं. आधे घंटे तक बंद कमरे में मुलाकात के बाद पूर्व सीएम शिवराज ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए नरोत्तम मिश्रा का बचाव किया है.

नरोत्तम मिश्रा के बचाव में उतरे शिवराज,
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 8:33 AM IST

Updated : Aug 6, 2019, 9:24 AM IST

भोपाल। ई-टेंडर घोटाले में पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा फंसते नजर आ रहे हैं. ऐसे में उनके बचाव में बीजेपी नेता उतरे हैं. उमा भारती के बाद अब पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी उनका बचाव किया है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कमलनाथ सरकार नरोत्तम मिश्रा को टारगेट करके उन्हें फंसाने की कोशिश कर रही है.

पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि भयग्रस्त सरकार केवल इसके लिए काम कर रही है कि सरकार बनी रहे. शिवराज सिंह ने कहा कि न्यायपूर्ण कार्रवाई पर आपत्ति नहीं है, लेकिन डराने-धमकाने का काम नहीं चलेगा, ये गलत बात है. शिवराज सिंह ने ईओडब्ल्यू पर आरोप लगाया कि वह नरोत्तम मिश्रा पर द्वेषपूर्ण कार्रवाई कर रहा है.

नरोत्तम मिश्रा के बचाव में उतरे शिवराज

शिवराज सिंह ने कह कि ई-टेंडरिंग घोटाले में टेंपरिंग पायी गयी थी तो उन मामलों को जांच के लिए दिया गया था. उन्होंने बताया कि टेंडर में कुछ काम ही नहीं हुआ तो घोटाला कैसा. शिवराज सिंह ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा के साथ पूरी पार्टी खड़ी है.

नरोत्तम मिश्रा और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आधे घंटे तक बंद कमरे में मुलाकात की है. माना जा रहा है कि मुलाकात के दौरान ईओडब्ल्यू की कार्रवाई पर चर्चा हुई है. ई-टेंडर घोटाले में ईओडब्ल्यू पहले से नरोत्तम मिश्रा के दो निज सहायकों की गिरफ्तारी कर चुका है. इंदौर में उनके करीबी रहे मुकेश शर्मा से भी ईओडब्ल्यू पूछताछ कर रही है. चर्चा है कि यदि इन तीनों से पूछताछ में किसी प्रकार की कोई जानकारी नरोत्तम मिश्रा के शामिल होने की लगती है, तो उन पर संकट खड़ा होगा.

भोपाल। ई-टेंडर घोटाले में पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा फंसते नजर आ रहे हैं. ऐसे में उनके बचाव में बीजेपी नेता उतरे हैं. उमा भारती के बाद अब पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी उनका बचाव किया है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कमलनाथ सरकार नरोत्तम मिश्रा को टारगेट करके उन्हें फंसाने की कोशिश कर रही है.

पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि भयग्रस्त सरकार केवल इसके लिए काम कर रही है कि सरकार बनी रहे. शिवराज सिंह ने कहा कि न्यायपूर्ण कार्रवाई पर आपत्ति नहीं है, लेकिन डराने-धमकाने का काम नहीं चलेगा, ये गलत बात है. शिवराज सिंह ने ईओडब्ल्यू पर आरोप लगाया कि वह नरोत्तम मिश्रा पर द्वेषपूर्ण कार्रवाई कर रहा है.

नरोत्तम मिश्रा के बचाव में उतरे शिवराज

शिवराज सिंह ने कह कि ई-टेंडरिंग घोटाले में टेंपरिंग पायी गयी थी तो उन मामलों को जांच के लिए दिया गया था. उन्होंने बताया कि टेंडर में कुछ काम ही नहीं हुआ तो घोटाला कैसा. शिवराज सिंह ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा के साथ पूरी पार्टी खड़ी है.

नरोत्तम मिश्रा और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आधे घंटे तक बंद कमरे में मुलाकात की है. माना जा रहा है कि मुलाकात के दौरान ईओडब्ल्यू की कार्रवाई पर चर्चा हुई है. ई-टेंडर घोटाले में ईओडब्ल्यू पहले से नरोत्तम मिश्रा के दो निज सहायकों की गिरफ्तारी कर चुका है. इंदौर में उनके करीबी रहे मुकेश शर्मा से भी ईओडब्ल्यू पूछताछ कर रही है. चर्चा है कि यदि इन तीनों से पूछताछ में किसी प्रकार की कोई जानकारी नरोत्तम मिश्रा के शामिल होने की लगती है, तो उन पर संकट खड़ा होगा.

Intro:ई टेंडर घोटाले में पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा का नाम आने के बाद अब बीजेपी नेता उनके बचाव में आने लगे हैं रविवार को उमा भारती ने ट्वीट कर नरोत्तम मिश्रा का बचाव किया था। उसके बाद सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से नरोत्तम मिश्रा ने मुलाकात हुई । इस मुलाकात के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नरोत्तम मिश्रा का बचाव करते हुए कहा सरकार नरोत्तम मिश्राको फंसाने की कोशिश कर रही है । जबकि टेंडर में कुछ काम ही नहीं हुआ तो घोटाला कैसा और जब हमारी सरकार को उसके टेंपरिंग के बारे में जानकारी लगी थी। उसके बाद ही टेंडर कैंसिल कर दिया था । और ई डब्ल्यू को मामला जांच के लिए दिया था। ऐसे में जब कोई काम हुआ ही नहीं तो घोटाला कैसा । शिवराज ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा के साथ पूरी पार्टी खड़ी है यह सिर्फ दबाव बनाने की राजनीति है।


Body:पूर्व मंत्री और बीजेपी कद्दावर नेता नरोत्तम मिश्रा को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही हैं कि आने वाले समय में ई ओडब्ल्यू टेंडरिंग घोटाले के मामले में नरोत्तम मिश्रा से पूछताछ कर सकती है । जिसके बाद से लगातार राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म है। तो वही नरोत्तम मिश्रा और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात को भी इसी चश्मे से देखा जा रहा है करीब आधे तक दोनों नेताओं की बंद कमरे में चर्चा चली।
माना जा रहा है कि ई ओ दब्लू की कार्रवाई को लेकर दोनों नेताओं के बीच यह चर्चा हुई । हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का साफ कहना है कि वे पार्टी के वरिष्ठ नेता है और पूरी पार्टी ने नरोतम मिश्रा के साथ खड़ी है । यह सिर्फ दबाव बनाने की राजनीति है।


Conclusion:आपको बता दें कि ई टेंडर घोटाले में ई ओडब्ल्यू पहले से ही पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के दौ निज सहायकों की गिरफ्तारी कर चुकी है । तो वही इंदौर में उनके करीबी रहे मुकेश शर्मा से भी eow पूछताछ कर रही है ऐसे में चर्चा होना आम है कि यदि इन तीनों से पूछताछ में किसी प्रकार की कोई जानकारी नरोत्तम मिश्रा के शामिल होने की लगती है। तो नरोत्तम मिश्रा की लिए सबसे बड़ा संकट होगा। यानी bjp के संकट मोचन कहे जाने वाले मिश्रा पर सबसे बड़ा संकट होगा ।

बाइट _शिवराजसिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री
Last Updated : Aug 6, 2019, 9:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.