भोपाल। पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निजी सचिव रहे वीरेंद्र पांडे के घर EOW ने छापा मारा है. कार्रवाई के दौरान वीरेंद्र पांड के परिजनों से पूछताछ की जा रही है. जिस मकान में छापेमार कार्रवाई की गई उससे EOW के अधिकारियों ने कुछ अहम दस्तावेज भी बरामद किए हैं. अब पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सीएम कमलनाथ को चुनौती दी है कि ये कार्रवाई राजनीतिक द्वेष पूर्ण की गयी है.
देर शाम ही EOW ने पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निजी सचिव रहे निर्मल अवस्थी और वीरेंद्र पांडे को गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ के बाद एक टीम ने आज वीरेंद्र पांडे के घर पर छापा मारा है, जबकि गिरफ्तारी के बाद निर्मल अवस्थी और वीरेंद्र पांडे बीमार हो गए हैं.
बीमार होने के बाद दोनों को जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ई टेंडर घोटाले को लेकर लंबे समय से दोनों से पूछताछ की जा रही थी. जिसके बाद EOW ने शुक्रवार देर शाम दोनों को गिफ्तार किया था.