भोपाल। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रदेश के कई निजी और सरकारी कॉलेजों ने एंट्रेंस एग्जाम न लेने का फैसला लिया है. छात्रों के 10वीं और 12वीं के परसेंटेज के आधार पर कॉलेजो में एडमिशन दिया जाएगा. वहीं माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में भी इस साल एंट्रेंस एग्जाम नहीं होंगे.
कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि यह स्थिति कब तक रहेगी. यह निश्चित नहीं है. ऐसे में जो छात्र बाहरी राज्यों से कॉलेज में एडमिशन के लिए अप्लाई करते हैं तो उन्हें एक साथ एक जगह बुलाना मुमकिन नहीं है. ऐसे में एडमिशन की आखिरी तारीख 31 जुलाई है, जिसको देखते हुए एंट्रेंस एग्जाम ना लेने का फैसला किया है. लेकिन अभी यह तय करना है कि 10वीं और 12वीं के आधार पर आंकलन कर कॉलेजों में सीट सुनिश्चित कैसे की जाएगी.
10वीं और 12वीं के आधार पर होंगे कॉलेजों में एडमिशन
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में इस वर्ष एंट्रेंस एग्जाम नहीं होंगे. बल्कि छात्रों के 10वीं और 12वीं के परसेंटेज के आधार पर उन्हें एडमिशन दिया जाएगा. कॉलेज में 31 जुलाई एडमिशन की आखिरी तारीख है. जबकि माखनलाल विश्वविद्यालय में मई के माह में एंट्रेंस एग्जाम हुआ करते थे.
जून में सिलेक्शन के बाद जुलाई में कॉलेज स्टार्ट हो जाया करते थे, लेकिन इस वर्ष कोरोना के चलते शैक्षणिक कैलेंडर पूरी तरह से डगमगा गया है. विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अविनाश बाजपेई ने बताया कि इस वर्ष एंट्रेंस एग्जाम नहीं लिया जाएगा.
लेकिन छात्रों का कहना है कि अगर एंट्रेंस एग्जाम नहीं होता है तो छात्रों की काबिलियत कैसे पता लगाई जाएगी. क्योंकि कई बार छात्र 10वीं और 12वीं में ठीक प्रदर्शन नहीं कर पाता, लेकिन एंट्रेंस एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन कर अच्छे कॉलेज में एडमिशन ले पाता है. ऐसे में अगर एंट्रेंस एग्जाम नहीं होते हैं तो कई छात्र अपने मनपसंद कॉलेज में एडमिशन लेने से वंचित रह जाएंगे.