ETV Bharat / state

MP में वैक्सीनेशन में आगे युवा: 4 बड़े शहरों में करीब 30% युवा हुए वैक्सीनेटेड - एमपी के 4 बड़े शहरों में करीब 30% युवा हुए वैक्सीनेटेड

मध्य प्रदेश की आबादी में 18 से 44 वर्ष के लोगों की आबादी करीब 45 से 50 फीसदी तक है. ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए युवाओं के वैक्सीनेशन पर फोकस किया जा रहा है. प्रदेश के बड़े शहरों में अब तक करीब 30 फीसदी युवाओं को वैक्सीनेट किया जा चुका है.

MP में वैक्सीनेशन में आगे युवा
MP में वैक्सीनेशन में आगे युवा
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 5:16 PM IST

Updated : Jul 2, 2021, 6:56 PM IST

भोपाल। कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए राज्य सरकार महाअभियान चलाकार लोगों को वैक्सीन लगा रही है. राज्य सरकार ने आने वाले 2 महीनों में 70 फीसदी युवाओं के वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए राज्य सरकार सभी काॅलेजों, कोचिंग संस्थानों की भी मदद ले रही है. शैक्षणिक संस्थाओं में नामांकित स्टूडेंट्स को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

बड़े शहरों में करीब 30 फीसदी युवा वैक्सीनेटेड

मध्य प्रदेश के बड़े शहरों में करीब 30 फीसदी युवा वैक्सीनेटेड हो चुके है. इंदौर में सबसे ज्यादा 14 लाख युवाओं का वैक्सीनेशन कराया जा चुका है. सरकार पहले ही घोषित कर चुकी है कि कोचिंग, काॅलेज और थियेटर खुलने पर दोनों डोज लगवाने वालों को ही प्रवेश दिया जाएगा. ऐसे में लैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में अच्छा खासा उत्साह देखा जा रहा है.

1 crore youth got vaccine in MP
MP में 1 करोड़ युवाओं को लगी वैक्सीन
MP में 1 करोड़ 6 लाख युवाओं को लगा सुरक्षा का डोज

मध्यप्रदेश में 18 से 45 साल के बीच के लोगों की संख्या कुल जनसंख्या की 45 से 50 फीसदी है. इस तरह मध्यप्रदेश में इस आयु वर्ग के करीब 4 करोड़ लोग निवास करते हैं.

  • प्रदेश में अब तक 2 करोड़ 13 लाख 14 हजार 687 लोगों को कोरोना का डोज लगाया गया है.
  • MP में 1 करोड़ 87 लाख 68 हजार 651 लोगों को पहला डोज, 25 लाख 46 हजार लोगों को दूसरा डोज लगा.
  • MP में 18 से 44 साल आयु वर्ग के 1 करोड़ 6 लाख 51 हजार 714 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है.

वैक्सीनेशन महाअभियान के बाद प्रदेश में वैक्सीनेशन ने गति पकड़ी है. खासतौर से वैक्सीनेशन कराने वालों में युवाओं का प्रतिशत बढ़ा है. सरकार की कोशिश है कि अक्टूबर माह तक सभी को पहला डोज लगा दिया जाए. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के मुताबिक युवा जागरुक होकर खुद वैक्सीनेशन के लिए आगे आ रहे हैं. कोचिंग और शैक्षणिक संस्थानों में 100 फीसदी लोगों का वैक्सीनेशन कराया जाएगा, इसके बाद ही इनमें गतिविधियां शुरू हो सकेंगी.

MP में नाइट कर्फ्यू का समय हुआ कम, अब रात 10 की बजाए 11 बजे से लगेगा नाइट कर्फ्यू

वैक्सीनेशन में 'इंदौरी' आगे

  • इंदौर में अभी तक कुल 24 लाख 99 हजार 262 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. इंदौर की कुल जनसंख्या करीब 38 लाख है. इनमें से 21 लाख 56 हजार 282 लोगों को पहला डोज और 3 लाख 42 हजार 982 को दोनों डोज लग चुके हैं. इंदौर में 18 से 44 साल आयु वर्ग के 14 लाख 4 हजार 666 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है.
  • भोपाल में अभी तक 15 लाख 19 हजार 248 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. भोपाल की अनुमानित जनसंख्या करीब 27 लाख है. इनमें से 12 लाख 98 हजार 867 लोगों को पहला डोज और 2 लाख 20 हजार 381 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया है. इसमें से 18 से 44 साल के आयुवर्ग के 8 लाख 47 हजार 854 लोगों को वैक्सीन लगाया गया है.
  • जबलपुर में अभी तक 11 लाख 5 हजार 281 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. जबलपुर की जनसंख्या करीब 28 लाख है. इनमें से 18 से 44 साल के 5 लाख 27 हजार 969 युवाओं को वैक्सीन लगाई गई है.
  • ग्वालियर में अभी तक 8 लाख 39 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. ग्वालियर की जनसंख्या करीब 23 लाख है. इसमें से 18 से 44 साल आयु वर्ग के 4 लाख 27 हजार 866 युवाओं को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

कितना जरूरी है वैक्सीनेशन ?

मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार थमने के बाद भी टोटल अनलाॅक नहीं किया गया है. राज्य सरकार ने कोचिंग सहित अन्य शैक्षणिक संस्थानों में स्टूडेंट्स की फिजिकल उपस्थिति पर अभी भी रोक लगाई हुई है. इसी तरह सिनेमाघरों को भी नहीं खोला है. राज्य सरकार साफ कर चुकी है कि दोनों डोज लगवाने वालों को ही सिनेमाघरों में प्रवेश दिया जाएगा. 18 से ज्यादा उम्र के लोगों का घर से बाहर मूवमेंट ज्यादा होता है. विशेषज्ञों की मानें तो इनके वैक्सीनेशन से इन्हें कोरोना से बचाया जा सकेगा और इससे कोरोना की रफ्तार घटेगी.

भोपाल। कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए राज्य सरकार महाअभियान चलाकार लोगों को वैक्सीन लगा रही है. राज्य सरकार ने आने वाले 2 महीनों में 70 फीसदी युवाओं के वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए राज्य सरकार सभी काॅलेजों, कोचिंग संस्थानों की भी मदद ले रही है. शैक्षणिक संस्थाओं में नामांकित स्टूडेंट्स को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

बड़े शहरों में करीब 30 फीसदी युवा वैक्सीनेटेड

मध्य प्रदेश के बड़े शहरों में करीब 30 फीसदी युवा वैक्सीनेटेड हो चुके है. इंदौर में सबसे ज्यादा 14 लाख युवाओं का वैक्सीनेशन कराया जा चुका है. सरकार पहले ही घोषित कर चुकी है कि कोचिंग, काॅलेज और थियेटर खुलने पर दोनों डोज लगवाने वालों को ही प्रवेश दिया जाएगा. ऐसे में लैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में अच्छा खासा उत्साह देखा जा रहा है.

1 crore youth got vaccine in MP
MP में 1 करोड़ युवाओं को लगी वैक्सीन
MP में 1 करोड़ 6 लाख युवाओं को लगा सुरक्षा का डोज

मध्यप्रदेश में 18 से 45 साल के बीच के लोगों की संख्या कुल जनसंख्या की 45 से 50 फीसदी है. इस तरह मध्यप्रदेश में इस आयु वर्ग के करीब 4 करोड़ लोग निवास करते हैं.

  • प्रदेश में अब तक 2 करोड़ 13 लाख 14 हजार 687 लोगों को कोरोना का डोज लगाया गया है.
  • MP में 1 करोड़ 87 लाख 68 हजार 651 लोगों को पहला डोज, 25 लाख 46 हजार लोगों को दूसरा डोज लगा.
  • MP में 18 से 44 साल आयु वर्ग के 1 करोड़ 6 लाख 51 हजार 714 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है.

वैक्सीनेशन महाअभियान के बाद प्रदेश में वैक्सीनेशन ने गति पकड़ी है. खासतौर से वैक्सीनेशन कराने वालों में युवाओं का प्रतिशत बढ़ा है. सरकार की कोशिश है कि अक्टूबर माह तक सभी को पहला डोज लगा दिया जाए. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के मुताबिक युवा जागरुक होकर खुद वैक्सीनेशन के लिए आगे आ रहे हैं. कोचिंग और शैक्षणिक संस्थानों में 100 फीसदी लोगों का वैक्सीनेशन कराया जाएगा, इसके बाद ही इनमें गतिविधियां शुरू हो सकेंगी.

MP में नाइट कर्फ्यू का समय हुआ कम, अब रात 10 की बजाए 11 बजे से लगेगा नाइट कर्फ्यू

वैक्सीनेशन में 'इंदौरी' आगे

  • इंदौर में अभी तक कुल 24 लाख 99 हजार 262 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. इंदौर की कुल जनसंख्या करीब 38 लाख है. इनमें से 21 लाख 56 हजार 282 लोगों को पहला डोज और 3 लाख 42 हजार 982 को दोनों डोज लग चुके हैं. इंदौर में 18 से 44 साल आयु वर्ग के 14 लाख 4 हजार 666 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है.
  • भोपाल में अभी तक 15 लाख 19 हजार 248 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. भोपाल की अनुमानित जनसंख्या करीब 27 लाख है. इनमें से 12 लाख 98 हजार 867 लोगों को पहला डोज और 2 लाख 20 हजार 381 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया है. इसमें से 18 से 44 साल के आयुवर्ग के 8 लाख 47 हजार 854 लोगों को वैक्सीन लगाया गया है.
  • जबलपुर में अभी तक 11 लाख 5 हजार 281 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. जबलपुर की जनसंख्या करीब 28 लाख है. इनमें से 18 से 44 साल के 5 लाख 27 हजार 969 युवाओं को वैक्सीन लगाई गई है.
  • ग्वालियर में अभी तक 8 लाख 39 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. ग्वालियर की जनसंख्या करीब 23 लाख है. इसमें से 18 से 44 साल आयु वर्ग के 4 लाख 27 हजार 866 युवाओं को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

कितना जरूरी है वैक्सीनेशन ?

मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार थमने के बाद भी टोटल अनलाॅक नहीं किया गया है. राज्य सरकार ने कोचिंग सहित अन्य शैक्षणिक संस्थानों में स्टूडेंट्स की फिजिकल उपस्थिति पर अभी भी रोक लगाई हुई है. इसी तरह सिनेमाघरों को भी नहीं खोला है. राज्य सरकार साफ कर चुकी है कि दोनों डोज लगवाने वालों को ही सिनेमाघरों में प्रवेश दिया जाएगा. 18 से ज्यादा उम्र के लोगों का घर से बाहर मूवमेंट ज्यादा होता है. विशेषज्ञों की मानें तो इनके वैक्सीनेशन से इन्हें कोरोना से बचाया जा सकेगा और इससे कोरोना की रफ्तार घटेगी.

Last Updated : Jul 2, 2021, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.