भोपाल। मध्यप्रदेश अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा द्वारा आज अपनी चार मांगों को लेकर कलम बंद हड़ताल की गई. कर्मचारी संगठनों ने रोकी गई वेतन वृद्धि तत्काल दिए जाने और पदोन्नति फिर से शुरू करने सहित 4 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे हैं. कर्मचारी संगठन के मुताबिक यदि जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी.
मध्य प्रदेश कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह के मुताबिक प्रदेश सरकार ने बढ़ाई गई वेतन वृद्धि का लाभ नहीं दिया है. वहीं साल 2016 से अधिकारियों और कर्मचारियों की पदोन्नति पर रोक लगी हुई है, इसी तरह जुलाई 2019 से 5% महंगाई भत्ता भी अभी तक स्थगित किया हुआ है. इसके अलावा सातवें वेतनमान के एरियर की राशि का भी भुगतान नहीं किया गया है.
अपनी इन मांगों को लेकर उन्होंने पूर्व में मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा था. लेकिन इसके बाद भी उनकी मांगों पर अभी तक विचार नहीं किया गया है. इसके खिलाफ आज भोपाल सहित प्रदेशभर के सरकारी कार्यालय में कलम बंद हड़ताल की गई है, यदि इसके बाद भी उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाता तो जल्द ही अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. हालांकि इन मांगों को लेकर मंत्रालय कर्मचारी संघ कलम बंद हड़ताल में शामिल नहीं हुआ.