भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर विंध्याचल भवन के भूतल पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की. कर्मचारियों ने विंध्याचल भवन से मंत्रालय तक रैली का आयोजन भी किया.
इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
कर्मचारियों की प्रमुख मांगें हैं कि महंगाई भत्ता पांच प्रतिशत दिया जाए, वेतन वृद्धि का लाभ दिए जाने सहित पदोन्नति के अवसर तत्काल बहाल किए जाने, कर्मचारियों को बीमा की सुविधा बहाल करने आदि मांगों को लेकर विंध्याचल भवन के कर्मचारी भूतल पर एकत्रित हुए.
रैली निकालकर किया सरकार का विरोध
कर्मचारियों ने भवन के सामने जमकर नारेबाजी करने के बाद विंध्याचल भवन से वल्लभ भवन तक रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए सभा का समापन किया. इस दौरान मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ सहकरिता विभाग के अध्यक्ष सौरभ राजपूत ने सरकार से 10 दिन में मांगें पूरी करने की मांग की है. साथ ही आरोप लगाया कि सरकार कोरोना के नाम पर प्रदेश के कर्मचारियों पर आर्थिक हमले कर रही है और सीधे-सीधे कर्मचारियों को ठगा जा रहा है.