भोपाल। राजधानी भोपाल से लगे ग्राम सैया सेमरा में बिजली विभाग ने किसान की बाइक को जब्त कर लिया है. किसान राजू सैनी ने बिजली का बिल जमा नहीं किया तो बिजली विभाग के कर्मचारी उसकी बाइक ही जब्त कर अपने साथ ले गए. कई बार चक्कर काटने के बाद भी अब तक सूखी सेवनिया सब स्टेशन के कर्मचारियों ने किसान की बाइक वापस नहीं लौटाई है.
घटना लॉकडाउन 4.0 के ठीक एक दिन पहले की है, लेकिन तब से ही किसान हर दिन सूखी सेवनिया सब स्टेशन के चक्कर काट रहा है. किसान राजू सैनी का कहना है कि इस बीच उन्होनें करीब 15 हजार रूपए जमा भी किए हैं, लेकिन अब तक भी बिजली विभाग ने किसान का बाइक वापस नहीं लौटाई है. जिससे इस लॉकडाउन में किसान और उसके पूरे परिवार को खासी परेशानियों सामना करना पड़ रहा है.