ETV Bharat / state

भोपाल से हैदराबाद जा रहे विमान में आई तकनीकी खराबी, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

लॉकडाउन खुलने के बाद देश के कुछ शहरों के लिए उड़ान शुरू कर दी गई है. इस कड़ी में सोमवार को भोपाल से हैदराबद-मुंबई जा रहे विमान में अचानक तकनीकी खराबी आ गई. इसके बाद उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कर तकीनकी समस्या दूर की गई. फिर विमान को हैदराबाद के लिए रवाना किया गया.

Technical fault in the plane going to Hyderabad
हैदराबाद जा रहे विमान में आई तकनीकी खराबी
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 12:43 AM IST

भोपाल। लॉकडाउन में मिली छूट के बाद उड़ान सेवाओं को एक बार फिर से देश में शुरू कर दिया गया है. हालांकि अभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ान सेवाएं शुरू नहीं की गई हैं. हैदराबाद, मुंबई और कुछ अन्य बड़े शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू हो चुकी हैं. देर रात एयर इंडिया की भोपाल से हैदराबाद-मुंबई जा रही उड़ान में अचानक तकनीकी खराबी आ जाने से विमान में बैठे यात्रियों की जान कुछ देर के लिए अटक गई. इसके बाद विमान को वापस लैंड कराया गया.

विमान के टेकऑफ होते ही व्हील बेस से कुछ आवाज आने लगी. विमान को तत्काल ही वापस नीचे उतारा गया. तत्काल ही पुश बैक की मदद से उस विमान को पार्किंग में लाया गया. उड़ान संख्या एआई 631 632 मुंबई से देर शाम पहुंची थी. यह उड़ान हैदराबाद-मुंबई के लिए रात में टेकऑफ हो रही थी. विमान रनवे पर ही था कि इसके व्हील बेस में अचानक ही कुछ आवाजें आने लगीं.

Technical fault in the plane going to Hyderabad
हैदराबाद जा रहे विमान में आई तकनीकी खराबी

मामले की गंभीरता को समझते हुए विमान के पायलट ने तत्काल ही फ्लाइट को नीचे उतारा और फ्लाइट का इंजन बंद कर दिया. बाद में विमान को पुशबैक कर पार्किंग तक लाया गया. इस दौरान यात्रियों को कुछ देर इंतजार करने के लिए कहा गया. इस मामले की सूचना तत्काल कंपनी के इंजीनियरों को दी गई और उन्होंने मौके पर पहुंचकर विमान की जांच की. उस तकनीकी खराबी को ठीक करने में करीब ढाई से तीन घंटे का समय लग गया. इस दौरान विमान में यात्रा कर रहे लोग काफी देर तक परेशान हुए. विमान करीब रात 9:30 बजे ठीक होने के बाद हैदराबाद के लिए टेकऑफ हुआ.

हवाई अड्डा प्रबंंधन ने इमरजेंसी लैंडिंग से किया इनकार

बता दें कि एयर इंडिया ने भोपाल से मुंबई के बीच अपनी उड़ान को शुक्रवार के साथ ही सोमवार को भी चलाने की घोषणा की थी. इस सोमवार को उड़ान को रीशेड्यूल कर हैदराबाद-मुंबई कर दिया गया. पहले ही दिन विमान में खराबी आने से यात्रियों को भारी परेशानी उठाना पड़ी. हालांकि राजा भोज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा प्रबंधन ने इमरजेंसी लैंडिंग से इनकार किया है, लेकिन तकनीकी खराबी आने की बात को स्वीकार करते हुए बताया है कि विमान के व्हील बेस में तकनीकी खराबी आने के कारण विमान को रोका गया था. सुधार के बाद उसे वापस हैदराबाद रवाना कर दिया गया है .

भोपाल। लॉकडाउन में मिली छूट के बाद उड़ान सेवाओं को एक बार फिर से देश में शुरू कर दिया गया है. हालांकि अभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ान सेवाएं शुरू नहीं की गई हैं. हैदराबाद, मुंबई और कुछ अन्य बड़े शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू हो चुकी हैं. देर रात एयर इंडिया की भोपाल से हैदराबाद-मुंबई जा रही उड़ान में अचानक तकनीकी खराबी आ जाने से विमान में बैठे यात्रियों की जान कुछ देर के लिए अटक गई. इसके बाद विमान को वापस लैंड कराया गया.

विमान के टेकऑफ होते ही व्हील बेस से कुछ आवाज आने लगी. विमान को तत्काल ही वापस नीचे उतारा गया. तत्काल ही पुश बैक की मदद से उस विमान को पार्किंग में लाया गया. उड़ान संख्या एआई 631 632 मुंबई से देर शाम पहुंची थी. यह उड़ान हैदराबाद-मुंबई के लिए रात में टेकऑफ हो रही थी. विमान रनवे पर ही था कि इसके व्हील बेस में अचानक ही कुछ आवाजें आने लगीं.

Technical fault in the plane going to Hyderabad
हैदराबाद जा रहे विमान में आई तकनीकी खराबी

मामले की गंभीरता को समझते हुए विमान के पायलट ने तत्काल ही फ्लाइट को नीचे उतारा और फ्लाइट का इंजन बंद कर दिया. बाद में विमान को पुशबैक कर पार्किंग तक लाया गया. इस दौरान यात्रियों को कुछ देर इंतजार करने के लिए कहा गया. इस मामले की सूचना तत्काल कंपनी के इंजीनियरों को दी गई और उन्होंने मौके पर पहुंचकर विमान की जांच की. उस तकनीकी खराबी को ठीक करने में करीब ढाई से तीन घंटे का समय लग गया. इस दौरान विमान में यात्रा कर रहे लोग काफी देर तक परेशान हुए. विमान करीब रात 9:30 बजे ठीक होने के बाद हैदराबाद के लिए टेकऑफ हुआ.

हवाई अड्डा प्रबंंधन ने इमरजेंसी लैंडिंग से किया इनकार

बता दें कि एयर इंडिया ने भोपाल से मुंबई के बीच अपनी उड़ान को शुक्रवार के साथ ही सोमवार को भी चलाने की घोषणा की थी. इस सोमवार को उड़ान को रीशेड्यूल कर हैदराबाद-मुंबई कर दिया गया. पहले ही दिन विमान में खराबी आने से यात्रियों को भारी परेशानी उठाना पड़ी. हालांकि राजा भोज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा प्रबंधन ने इमरजेंसी लैंडिंग से इनकार किया है, लेकिन तकनीकी खराबी आने की बात को स्वीकार करते हुए बताया है कि विमान के व्हील बेस में तकनीकी खराबी आने के कारण विमान को रोका गया था. सुधार के बाद उसे वापस हैदराबाद रवाना कर दिया गया है .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.