ETV Bharat / state

भोपालः जून माह से बिजली बिल नई बिलिंग प्रणाली के माध्यम से होंगे जारी - bhopal

प्रदेश में जारी लॉकडाउन के चलते दो माह से बिजली के बिल जारी नहीं हो पाए हैं, जिससे बिजली विभाग को राजस्व की हानि हो रही है. अगले माह से बिजली बिल नई बिलिंग प्रणाली के माध्यम से जारी किए जाएंगे. जिसकी जानकारी एसएमएस के जरिए दी जाएगी.

Electricity bills will be released through new billing system in bhopal
बिजली बिल नई बिलिंग प्रणाली के माध्यम से होंगे जारी
author img

By

Published : May 14, 2020, 7:49 AM IST

भोपाल| प्रदेश में जारी लॉकडाउन की वजह से पिछले 2 माह से बिजली के बिल जारी नहीं हो पाए हैं और ना ही मार्च माह से मीटर की रीडिंग हो पाई है. ऐसी स्थिति में बिजली विभाग को राजस्व की हानि हो रही है, क्योंकि लॉकडाउन के चलते लोग घरों में कैद हैं और लोगों के घरों तक बिजली का बिल पहुंच नहीं पाया है.

बिजली बिल माफ करने की मांग

ऐसी स्थिति में बिजली के बिल को लेकर फिलहाल असमंजस की स्थिति बनी हुई है. ज्यादातर लोगों की मांग है कि, लॉकडाउन की अवधि का बिजली का बिल माफ किया जाना चाहिए, जिसे लेकर फिलहाल राज्य सरकार विचार कर रही है. अभी इस पर कोई निर्णय नहीं हो पाया है, लेकिन अगले माह से बिजली विभाग नई बिलिंग प्रणाली के माध्यम से बिजली के बिल देने की तैयारी कर रहा है.

Electricity bills will be released through new billing system in bhopal
बिजली बिल नई बिलिंग प्रणाली के माध्यम से होंगे जारी

नई बिलिंग प्रणाली

ये नई बिलिंग प्रणाली इसलिए भी अहमियत रखती है, अगर लॉकडाउन की अवधि बढ़ती है, तो इस नई बिलिंग प्रणाली के माध्यम से लोग आसानी से अपना बिजली का बिल जमा कर सकते हैं. ऐसा करने पर विभाग को भी नुकसान नहीं होगा.

नए उपभोक्ता क्रमांक होंगे प्राप्त

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा चालू माह के बिजली बिल नई बिलिंग प्रणाली एनजीबी (Next Generation Billing) द्वारा जारी किए जाएंगे. इस नई बिलिंग प्रणाली द्वारा उपभोक्ताओं को नए उपभोक्ता क्रमांक (Acct-ID) प्राप्त होंगे.

नए उपभोक्ता क्रमांक का दिया जाएगा अलर्ट

उपभोक्ताओं को बिजली कंपनी की वेबसाइट- portal.mpcz.in के व्यू एण्ड पे बिल में वर्तमान उपभोक्ता क्रमांक इन्द्राज करने पर नए उपभोक्ता क्रमांक (Acct-ID) जो कि 'एन’अल्फाबेट' से शुरू होता है, जिसका अलर्ट दिया जा रहा है. उपभोक्ताओं से आग्रह है कि नए उपभोक्ता क्रमांक (Acct-ID) को नोट करें और आगे कंपनी की सेवाओं के लिए इस नए उपभोक्ता क्रमांक (Acct-ID) का उपयोग करें.

एसएमएस से भेजी जाएगी जानकारी

आने वाले तीन माह तक पुराने उपभोक्ता नंबर से भी उपभोक्ता सेवाएं जारी रहेंगी. कंपनी एसएमएस और बिल अलर्ट (एसएमएस) के माध्यम से भी नए उपभोक्ता क्रमांक की जानकारी उपभोक्ताओं को भेजी जा रही है.

भोपाल| प्रदेश में जारी लॉकडाउन की वजह से पिछले 2 माह से बिजली के बिल जारी नहीं हो पाए हैं और ना ही मार्च माह से मीटर की रीडिंग हो पाई है. ऐसी स्थिति में बिजली विभाग को राजस्व की हानि हो रही है, क्योंकि लॉकडाउन के चलते लोग घरों में कैद हैं और लोगों के घरों तक बिजली का बिल पहुंच नहीं पाया है.

बिजली बिल माफ करने की मांग

ऐसी स्थिति में बिजली के बिल को लेकर फिलहाल असमंजस की स्थिति बनी हुई है. ज्यादातर लोगों की मांग है कि, लॉकडाउन की अवधि का बिजली का बिल माफ किया जाना चाहिए, जिसे लेकर फिलहाल राज्य सरकार विचार कर रही है. अभी इस पर कोई निर्णय नहीं हो पाया है, लेकिन अगले माह से बिजली विभाग नई बिलिंग प्रणाली के माध्यम से बिजली के बिल देने की तैयारी कर रहा है.

Electricity bills will be released through new billing system in bhopal
बिजली बिल नई बिलिंग प्रणाली के माध्यम से होंगे जारी

नई बिलिंग प्रणाली

ये नई बिलिंग प्रणाली इसलिए भी अहमियत रखती है, अगर लॉकडाउन की अवधि बढ़ती है, तो इस नई बिलिंग प्रणाली के माध्यम से लोग आसानी से अपना बिजली का बिल जमा कर सकते हैं. ऐसा करने पर विभाग को भी नुकसान नहीं होगा.

नए उपभोक्ता क्रमांक होंगे प्राप्त

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा चालू माह के बिजली बिल नई बिलिंग प्रणाली एनजीबी (Next Generation Billing) द्वारा जारी किए जाएंगे. इस नई बिलिंग प्रणाली द्वारा उपभोक्ताओं को नए उपभोक्ता क्रमांक (Acct-ID) प्राप्त होंगे.

नए उपभोक्ता क्रमांक का दिया जाएगा अलर्ट

उपभोक्ताओं को बिजली कंपनी की वेबसाइट- portal.mpcz.in के व्यू एण्ड पे बिल में वर्तमान उपभोक्ता क्रमांक इन्द्राज करने पर नए उपभोक्ता क्रमांक (Acct-ID) जो कि 'एन’अल्फाबेट' से शुरू होता है, जिसका अलर्ट दिया जा रहा है. उपभोक्ताओं से आग्रह है कि नए उपभोक्ता क्रमांक (Acct-ID) को नोट करें और आगे कंपनी की सेवाओं के लिए इस नए उपभोक्ता क्रमांक (Acct-ID) का उपयोग करें.

एसएमएस से भेजी जाएगी जानकारी

आने वाले तीन माह तक पुराने उपभोक्ता नंबर से भी उपभोक्ता सेवाएं जारी रहेंगी. कंपनी एसएमएस और बिल अलर्ट (एसएमएस) के माध्यम से भी नए उपभोक्ता क्रमांक की जानकारी उपभोक्ताओं को भेजी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.