भोपाल। कोरोना वायरस के चलते गरीबों को हो रही परेशानी को लेकर सभी लोग मदद के लिये आगे आ रहे हैं. प्रदेश में विषम परिस्थितियों का दौर चल रहा है ऐसी परिस्थिति में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सभी सरकारी कर्मचारी भी जुटे हुए हैं. विदिशा में रहने वाली सेवानिवृत हो चुकी विकास खंड शिक्षा अधिकारी सुलभा उस्कर ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अपनी पेंशन से एकत्र की गई राशि में से एक लाख रुपए की मदद की है. तो वहीं बिजली कर्मियों ने भी एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद की है.
विदिशा जिले की 82 वर्षीय सेवानिवृत विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सुलभा उस्कर ने नोडल अधिकारी विनय प्रकाश सिंह को अपने निवास पर आमंत्रित कर एक लाख रुपये का चैक भेंट किया. वहीं मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने अपना एक दिन का वेतन देने का निश्चय किया है. कंपनी के लगभग 4217 अधिकारियों-कर्मचारियों के एक दिन के वेतन की कुल राशि रुपये 1 करोड़ 4 हजार 582 मुख्यमंत्री सहायता कोष में भेजी जा रही है .
प्रबंध संचालक ने विषम परिस्थितियों में समर्पण भाव से ड्यूटी कर रहे कंपनी की तकनीकी विद्युत टीम के साथ ही सभी क्षेत्रीय अधिकारियों का मनोबल बढ़ाते हुए उनके योगदान की सराहना भी की है.