ETV Bharat / state

Crime Against Woman: बुजुर्ग महिला की आयोग से गुहार - मेरी बड़ी बहू को छोटे बेटे से बचाओ, पढ़े .. क्या है मामला - नशा करके मारपीट की धमकी

राज्य महिला आयोग (State Woman Commission) में एक बुजुर्ग महिला ने गुहार लगाई है कि उसकी बड़ी बहू को छोटे बेटे की गंदी नजरों से बचाएं. शिकायत में कहा है कि उसका छोटा बेटा बड़ी बहू को गंदी नजर से देखता है. बुजुर्ग ने अपनी शिकायत में बताया कि वह नहीं चाहती कि वह अपने बेटे के खिलाफ पुलिस में शिकायत करे और बहू भी मेरी वजह से चुप है. (Elderly woman pleads to commission) (Save elder daughterinlaw from younger son)

Elderly woman pleads to commission
बुजुर्ग महिला की आयोग से गुहार
author img

By

Published : May 31, 2022, 2:05 PM IST

भोपाल। अपने ही बेटे से अपनी बहू की सुरक्षा के लिए बुजुर्ग सास महिला आयोग पुहंची. बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसके दो बेटे हैं और तीन बेटियां हैं. तीनों बेटियों की शादी हो चुकी हैं. बड़े बेटे ने 12 साल पहले लव मैरिज की थी. अब उसके दो बच्चे भी हैं और छोटा बेटा के पहले बाहर नौकरी करता था. नौकरी छूटने की वजह से भोपाल आ गया है और शराब पीकर बड़े बेटे और बहू के साथ गालीगलौज करता है. शिकायत पर आयोग ने महिला के बेटे से संपर्क किया है और उसे समझाइश दी जा रही है.

नशा करके मारपीट की धमकी : वह बहू पर बुरी नजर रखता है. यदि उससे कुछ कहो तो मारपीट पर उतारू हो जाता है. उसका कहना है कि बहू ने दोनों भाइयों को अलग-अलग कर दिया है. बुजुर्ग महिला ने बताया कि वह छोटे बेटे से परेशान होकर अपनी लड़की के यहाँ रह रही है और बहू अपने मायके में रह रही है. भोपाल की अवधपुरी निवासी बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसके बड़े बेटे ने लव मैरिज की थी और उनकी बहू बहुत अच्छी है.

Vyapam Scam MP: व्यापमं मामले में 10 मुन्ना भाइयों का एडमिशन निरस्त, जाने क्या है पूरा मामला

छोटे बेटे के कारण परिवार परेशान : महिला ने बताया कि परिवार के सभी लोग उससे खुश रहते हैं पर छोटा बेटा उनकी बहू को पसंद नहीं करता और वह दो बच्चों की मां के साथ गालीगलौज करता है. बहू पहले घर में साड़ी पहनती थी तो उसे गंदी निगाहों से देखता था, फिर जब सास ने बहू को सूट पहनने के लिए कहा और सोचा कि बेटा सुधर जाएगा लेकिन उसकी हरकतें बढ़ती जा रही हैं. उसने बताया कि जब बहू नहाने जाती है तो बाथरूम के सामने ही कुर्सी डाल कर बैठ जाता है. (Elderly woman pleads to commission) (Save elder daughterinlaw from younger son)

भोपाल। अपने ही बेटे से अपनी बहू की सुरक्षा के लिए बुजुर्ग सास महिला आयोग पुहंची. बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसके दो बेटे हैं और तीन बेटियां हैं. तीनों बेटियों की शादी हो चुकी हैं. बड़े बेटे ने 12 साल पहले लव मैरिज की थी. अब उसके दो बच्चे भी हैं और छोटा बेटा के पहले बाहर नौकरी करता था. नौकरी छूटने की वजह से भोपाल आ गया है और शराब पीकर बड़े बेटे और बहू के साथ गालीगलौज करता है. शिकायत पर आयोग ने महिला के बेटे से संपर्क किया है और उसे समझाइश दी जा रही है.

नशा करके मारपीट की धमकी : वह बहू पर बुरी नजर रखता है. यदि उससे कुछ कहो तो मारपीट पर उतारू हो जाता है. उसका कहना है कि बहू ने दोनों भाइयों को अलग-अलग कर दिया है. बुजुर्ग महिला ने बताया कि वह छोटे बेटे से परेशान होकर अपनी लड़की के यहाँ रह रही है और बहू अपने मायके में रह रही है. भोपाल की अवधपुरी निवासी बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसके बड़े बेटे ने लव मैरिज की थी और उनकी बहू बहुत अच्छी है.

Vyapam Scam MP: व्यापमं मामले में 10 मुन्ना भाइयों का एडमिशन निरस्त, जाने क्या है पूरा मामला

छोटे बेटे के कारण परिवार परेशान : महिला ने बताया कि परिवार के सभी लोग उससे खुश रहते हैं पर छोटा बेटा उनकी बहू को पसंद नहीं करता और वह दो बच्चों की मां के साथ गालीगलौज करता है. बहू पहले घर में साड़ी पहनती थी तो उसे गंदी निगाहों से देखता था, फिर जब सास ने बहू को सूट पहनने के लिए कहा और सोचा कि बेटा सुधर जाएगा लेकिन उसकी हरकतें बढ़ती जा रही हैं. उसने बताया कि जब बहू नहाने जाती है तो बाथरूम के सामने ही कुर्सी डाल कर बैठ जाता है. (Elderly woman pleads to commission) (Save elder daughterinlaw from younger son)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.