भोपाल । राजधानी के महाराणा प्रताप नगर थाने में एक युवक ने दूसरे युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. बता दें कि साल 2016 से लेकर 2020 तक एनजीओ के नाम पर उसके साथ लगभग डेढ़ लाख रुपए की ठगी हुई है.
बता दें की नारियल खेड़ा निवासी सत्यम शुक्ला ने सौरभ श्रीवास्तव पर एनजीओ के नाम पर डेढ़ लाख रुपए ठगने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि सौरभ खुद को पत्रकार बताते हुए लोगों से एनजीओ के नाम पर पैसे दिलाने की बात करके ठगी का काम करता है. इससे पहले भी पुलिस ने उसे ठगी के आरोप में पकड़ा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.