भोपाल। श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र अंतर्गत नासीर कॉलोनी में एक 80 वर्षीय व्यापारी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि व्यापारी कई दिनों से बीमार चल रहे था. जिसके चलते उन्होंने रविवार को खुद को ही गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मामला रविवार की सुबह लगभग 9:00 बजे का है. जब पुलिस को सूचना मिली कि आरके दुबे ने खुद को गोली मार ली है जो नासिर कॉलोनी में रहते हैं तुरंत परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और भी मामले में खुलासा हो पाएगा. लेकिन प्रथम दृष्टया अभी आत्महत्या ही माना जा रहा है.
आरके दुबे एक दवा व्यापारी है और उनकी खुद की फैक्ट्री भी है. लेकिन एक कई दिनों से लंबी बीमारी के चलते वे परेशान चल रहे थे. जिसके बाद व्यापारी ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को जैसे ही सूचना मिली पुलिस नासिर कॉलोनी पहुंची और मामले में बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में खुलासा हो पाएगा. लेकिन प्रथम दृष्टया अभी आत्महत्या ही माना जा रहा है.