ETV Bharat / state

डॉ. सत्येंद्र मिश्रा का मनोबल मजबूत, इसलिए हो रहा सेहत में सुधार- डॉ. अपार जिंदल - Dr. Satyendra Mishra of health improved

देश के मशहूर डॉ. अपार जिंदल उनका इलाज कर रहे हैं. उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है. डॉ. सत्येंद्र मिश्रा पूरी तरह से होश में आ गए हैं और अपने परिजनों से उन्होंने बातचीत भी की है.

Dr. Satyendra Mishra
डॉ. सत्येंद्र मिश्रा
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 10:13 PM IST

सागर। पिछले एक साल से कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉ. सत्येंद्र मिश्रा खुद कोरोना पॉजिटिव होकर गंभीर स्थिति में पहुंच गए थे. उनके साथियों द्वारा उनकी चिंताजनक हालत पर मदद की गुहार लगाने पर मध्य प्रदेश सरकार आगे आई और सरकारी खर्च पर देश के मशहूर डॉ. अपार जिंदल उनका इलाज कर रहे हैं. उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है. डॉ सत्येंद्र मिश्रा पूरी तरह से होश में आ गए हैं और अपने परिजनों से उन्होंने बातचीत भी की है. डॉ. मिश्रा कोरोना पॉजिटिव हैं. उन्होंने खुद भरोसा जताया है कि बिना ऑपरेशन के वो ठीक हो जाएंगे. वहीं डॉ. अपार जिंदल का कहना है कि डॉ. मिश्रा का मनोबल काफी ऊंचा है, इसलिए उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है.

हैदराबाद में इलाज के चौथे दिन डॉ सतेंद्र मिश्रा की हालत में सुधार

सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सत्येंद्र मिश्रा कोरोना पॉजिटिव होने के कारण फेफड़ों के गंभीर संक्रमण से गुजर रहे थे और उनकी हालत काफी चिंताजनक हो गई थी. उनके साथियों की पहल पर मध्य प्रदेश सरकार देश के मशहूर डॉक्टर अपार जिंदल से उनका इलाज करा रही है। सागर से भोपाल तक 175 किमी का ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उन्हें भोपाल से हैदराबाद एयर लिफ्ट किया गया था. जहां यशोदा हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है. आज इलाज के चौथे दिन उनकी हालत में काफी सुधार देखा गया है.

Dr. Satyendra Mishra
डॉ. सत्येंद्र मिश्रा

डॉ. सत्येंद्र मिश्रा की सेहत में तेजी से हो रहा है सुधार, डॉक्टरों की टीम उत्साहित

पूरी तरह सचेत अवस्था में आ चुके हैं डॉ सत्येंद्र मिश्रा

फेफड़ों में 80% से ज्यादा संक्रमण के कारण जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे, डॉ. सत्येंद्र मिश्रा आज इलाज के चौथे दिन पूरी तरह से सचेत अवस्था में आ गए हैं. आज उन्होंने अपने परिजनों से बातचीत भी की है. डॉ. सत्येंद्र मिश्रा ने अपने भाई को भरोसा दिलाया है कि आप चिंता ना करें, उनके लिए किसी तरह के ऑपरेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी.

ऑक्सीजन लेवल में हो रहा है सुधार, लेकिन अब भी कोरोना पॉजिटिव

वेंटिलेटर की स्पीड 30 किए जाने पर डॉ. सत्येंद्र मिश्रा के ऑक्सीजन लेवल में काफी सुधार देखने को मिल रहा है. ऑक्सीजन लेवल 94 से 97 तक दर्ज किया गया है. वहीं डॉ. सतेंद्र मिश्रा की सलाह पर ही उनके फेफड़ों में जो पानी था, उसे निकालकर टेस्ट कराने पर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस रिपोर्ट के आधार पर भी उनका इलाज शुरू किया गया है.

डॉ. सतेंद्र मिश्रा का मनोबल काफी ऊंचा, इसलिए हो रहा है सुधार

सत्येंद्र मिश्रा का इलाज कर रहे डॉ. अपार जिंदल ने आज बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में डॉ. सत्येंद्र मिश्रा के जूनियर डॉ. उमेश पटेल से बातचीत की थी और कहा है कि ऐसी स्थिति में आम मरीजों का मनोबल गिर जाता है, लेकिन डॉ. सतेंद्र मिश्रा का मनोबल और इच्छाशक्ति काफी मजबूत है और अपने इलाज में वह काफी सहयोग कर रहे हैं. इसलिए तेजी से सुधार देखने को मिल रहा है.

सागर। पिछले एक साल से कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉ. सत्येंद्र मिश्रा खुद कोरोना पॉजिटिव होकर गंभीर स्थिति में पहुंच गए थे. उनके साथियों द्वारा उनकी चिंताजनक हालत पर मदद की गुहार लगाने पर मध्य प्रदेश सरकार आगे आई और सरकारी खर्च पर देश के मशहूर डॉ. अपार जिंदल उनका इलाज कर रहे हैं. उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है. डॉ सत्येंद्र मिश्रा पूरी तरह से होश में आ गए हैं और अपने परिजनों से उन्होंने बातचीत भी की है. डॉ. मिश्रा कोरोना पॉजिटिव हैं. उन्होंने खुद भरोसा जताया है कि बिना ऑपरेशन के वो ठीक हो जाएंगे. वहीं डॉ. अपार जिंदल का कहना है कि डॉ. मिश्रा का मनोबल काफी ऊंचा है, इसलिए उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है.

हैदराबाद में इलाज के चौथे दिन डॉ सतेंद्र मिश्रा की हालत में सुधार

सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सत्येंद्र मिश्रा कोरोना पॉजिटिव होने के कारण फेफड़ों के गंभीर संक्रमण से गुजर रहे थे और उनकी हालत काफी चिंताजनक हो गई थी. उनके साथियों की पहल पर मध्य प्रदेश सरकार देश के मशहूर डॉक्टर अपार जिंदल से उनका इलाज करा रही है। सागर से भोपाल तक 175 किमी का ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उन्हें भोपाल से हैदराबाद एयर लिफ्ट किया गया था. जहां यशोदा हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है. आज इलाज के चौथे दिन उनकी हालत में काफी सुधार देखा गया है.

Dr. Satyendra Mishra
डॉ. सत्येंद्र मिश्रा

डॉ. सत्येंद्र मिश्रा की सेहत में तेजी से हो रहा है सुधार, डॉक्टरों की टीम उत्साहित

पूरी तरह सचेत अवस्था में आ चुके हैं डॉ सत्येंद्र मिश्रा

फेफड़ों में 80% से ज्यादा संक्रमण के कारण जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे, डॉ. सत्येंद्र मिश्रा आज इलाज के चौथे दिन पूरी तरह से सचेत अवस्था में आ गए हैं. आज उन्होंने अपने परिजनों से बातचीत भी की है. डॉ. सत्येंद्र मिश्रा ने अपने भाई को भरोसा दिलाया है कि आप चिंता ना करें, उनके लिए किसी तरह के ऑपरेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी.

ऑक्सीजन लेवल में हो रहा है सुधार, लेकिन अब भी कोरोना पॉजिटिव

वेंटिलेटर की स्पीड 30 किए जाने पर डॉ. सत्येंद्र मिश्रा के ऑक्सीजन लेवल में काफी सुधार देखने को मिल रहा है. ऑक्सीजन लेवल 94 से 97 तक दर्ज किया गया है. वहीं डॉ. सतेंद्र मिश्रा की सलाह पर ही उनके फेफड़ों में जो पानी था, उसे निकालकर टेस्ट कराने पर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस रिपोर्ट के आधार पर भी उनका इलाज शुरू किया गया है.

डॉ. सतेंद्र मिश्रा का मनोबल काफी ऊंचा, इसलिए हो रहा है सुधार

सत्येंद्र मिश्रा का इलाज कर रहे डॉ. अपार जिंदल ने आज बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में डॉ. सत्येंद्र मिश्रा के जूनियर डॉ. उमेश पटेल से बातचीत की थी और कहा है कि ऐसी स्थिति में आम मरीजों का मनोबल गिर जाता है, लेकिन डॉ. सतेंद्र मिश्रा का मनोबल और इच्छाशक्ति काफी मजबूत है और अपने इलाज में वह काफी सहयोग कर रहे हैं. इसलिए तेजी से सुधार देखने को मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.