ETV Bharat / state

स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर और स्टाफ पर रिश्वतखोरी का आरोप, जांच टीम गठित - CMHO

भोपाल के बैरसिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए परिजनों से पैसे लिए जाने के आरोप लग रहे हैं. मामले की शिकायत सीएमएचओ से की गई है. इस मामले में अधिकारियों ने कहा की अगर शिकायत सही निकली तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Constituted investigation team gave assurance of strict action
गठित जांच टीम ने दिए कड़ी कार्रवाई के आश्वासन
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 6:46 PM IST

भोपाल। राजधानी के बैरसिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ पर इलाज के नाम पर मरीजों के परिजन से वसूली का आरोप लग रहा है. परिजन से खुलेआम 2000 से 6000 रुपये लेने का आरोप लोगों ने लगाया है. फरियादियों का कहना है कि एक ओर जहां सरकार कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार की बातें हो रही हैं. लेकिन बैरसिया स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के नाम पर मरीज के परिजन से पैसे मांगे जाते हैं. इस पूरे मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन और सीएमएचओ को लिखित आवेदन के रूप में की गई है.

मामले की जानकारी लगते ही सीएमएचओ ने अधिकारियों की एक टीम गठित की है. जिसके बाद टीम स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मरीज के परिजन और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों और स्टाफ के बयान दर्ज किए हैं. वहीं जांच के बाद अधिकारियों का कहना है कि अगर शिकायत सही निकली तो मामले में कड़ी कार्रवाई होगी. इसके साथ ही दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

भोपाल। राजधानी के बैरसिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ पर इलाज के नाम पर मरीजों के परिजन से वसूली का आरोप लग रहा है. परिजन से खुलेआम 2000 से 6000 रुपये लेने का आरोप लोगों ने लगाया है. फरियादियों का कहना है कि एक ओर जहां सरकार कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार की बातें हो रही हैं. लेकिन बैरसिया स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के नाम पर मरीज के परिजन से पैसे मांगे जाते हैं. इस पूरे मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन और सीएमएचओ को लिखित आवेदन के रूप में की गई है.

मामले की जानकारी लगते ही सीएमएचओ ने अधिकारियों की एक टीम गठित की है. जिसके बाद टीम स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मरीज के परिजन और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों और स्टाफ के बयान दर्ज किए हैं. वहीं जांच के बाद अधिकारियों का कहना है कि अगर शिकायत सही निकली तो मामले में कड़ी कार्रवाई होगी. इसके साथ ही दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.