भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. देर शाम संभाग आयुक्त कार्यालय के सभागृह में कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं को लेकर भोपाल कमिश्नर ने अधिकारियों के साथ बैठक की है.
इस बैठक के दौरान भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े, डीआईजी इरशाद वली, एडीएम सतीश कुमार एस, एडीएम आशीष सांगवान, एडीएम उमराव मरावी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
कोरोना संक्रमण के दौरान हॉटस्पॉट बने चार क्षेत्र जहांगीराबाद, ऐशबाग, मंगलवारा और तलैया क्षेत्रों के 30 हज़ार परिवारों के डेढ़ लाख लोगों का हेल्थ सर्वे का कार्य 3 दिन में पूर्ण करने के निर्देश संभागायुक्त कविंद्र कियावत ने दिए हैं.
आमजन को करें जागरूक
उन्होंने कलेक्टर तरुण पिथोड़े को इन क्षेत्रों में संभ्रांत और प्रभावशील नागरिकों का सहयोग लेकर आमजन को इसके सकारात्मक पक्ष से अवगत और जागरूक कराने के लिए कहा है.
संभागायुक्त ने भोपाल में आमजनों को रचनात्मक और प्रेरक तरीके से लॉकडाउन का पालन करने के लिये प्रेरित करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि जनता को बताएं कि टेलीमेडिशिन का अधिक से अधिक उपयोग करें.
सिर्फ अधिक आवश्यक होने पर ही हॉस्पिटल जाएं, लॉकडाउन का पालन करना आवश्यक है. प्रशासन द्वारा जो निर्णय लिए जा रहे हैं, वह उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखकर किए जा रहे हैं, यह उनके हित में हैं.
सर्वे टीमों का मनोबल बढ़ाएं
कंटेनमेंट क्षेत्रों में हेल्थ सर्वे कर रही टीम की कार्यप्रणाली को अधिक कुशल बनाने के लिए निर्देश दिए हैं. उन्होंने निर्देश कि हेल्थ सर्वे टीम को सुबह जल्द से जल्द मैदानी स्तर पर कार्य करने के लिए भेजें.
भेजने से पहले उन्हें आज किए जाने वाले कार्य की संक्षिप्त जानकारी दें. उनका उत्साहवर्धन करें, उनकी उपलब्धियों की सराहना करें और मनोबल बढ़ाएं. प्रतिदिन के स्तर पर हेल्थ सर्वे की रिपोर्ट अनुसार अगले दिन सैंपल लिए जाने सुनिश्चित करें.
होम क्वॉरेंटाइन की सूचना की जाए चस्पा
उन्होंने कोविड-19 पॉजिटिव आए व्यक्तियों और संक्रमण से स्वस्थ होकर आए व्यक्तियों के निवास स्थान पर होम क्वॉरेंटाइन की सूचना चस्पा करने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि स्टेट टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन और प्रोटोकॉल का पालन किया जाए. सैंपल टेस्टिंग में आत्मनिर्भर बनें, बैकलॉग ना रखें. जिस दिन सैंपल टेस्ट हो उसी दिन उसकी रिपोर्ट जारी की जाए.